
शिव शक्ति सीरियल पर लगा ईशनिंदा का आरोप, भड़के लोग, पूछा- अब बजरंग दल कहां है?
5 days ago | 5 Views
कलर्स का सीरियल शिव शक्ति तप त्याग तांडव दर्शकों को खूब पसंद है। हालांकि, इस वक्त शो विवादों में फंस गया है। दरअसल, सीरियल की एक क्लिप वायरल हो रही है। इस क्लिप को देखकर लोग बुरी तरह भड़के हुए हैं। लोगों ने मेकर्स पर सवाल उठाए हैं। क्लिप में दिखाया गया है कि माता पार्वती पर घोड़ों ने हमला कर दिया है और भगवान शिव वहां खड़े हैं। लोगों का कहना है कि पुराणों में ऐसी कोई भी घटना नहीं है तो मेकर्स इसे टीवी पर कैसे टेलीकास्ट कर सकते हैं। एक यूजर ने पूछा कि अब बजरंग दल कहां है?
माता पार्वती पर घोड़ों के हमले से भड़के यूजर्स
रेडिट पर ये क्लिप शेयर की गई है। क्लिप में देखने को मिलता है कि माता पार्वती का घोड़े पीछा करते हैं और वो अपनी जान बचाने के लिए भागती नजर आती हैं। वो इस दौरान गिर जाती हैं, उनको चोट लग जाती है, फिर वो अपने पैरों पर खड़ी होती हैं और दो घोड़ों को खुद कंट्रोल करती हैं। वहीं, भगवान शिव माता पार्वती पर हुए इस हमले को खड़े होकर देख रहे होते हैं।
असुरों के सामने भगवान गणेश का डांस
क्लिप में ये भी देखने को मिलता है कि एक असुर भगवान गणेश के दिमाग को कंट्रोल करता है। वो उन्हें असुरों के सामने डांस करवाता है, वहीं, वहां खड़े लोग भगवान गणेश पर हंस रहे होते हैं। इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती भगवान नारायण पर चिल्लाते हुए कैलाश में शांति लाने की बात करते हैं। यहां क्लिक करके देखें वीडियो।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
जैसे ही ये एपिसोड टीवी पर एयर हुआ लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि कैसे किसी धार्मिक संस्था को ऐसी खुद की पकाई कहानियों पर गुस्सा नहीं आता है? वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि क्यों कोई हिंदू संस्था इसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवा रही है। एक यूजर ने इसे ईशनंदा बताया है। एक यूजर ने पूछा- जब सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो बजरंग दल कहां होता है?
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अभिरा को चुभेंगे रूही के बेटे दक्ष के शब्द, स्वर्णा भी रह जाएगी दंग