'मेरी मां के बेडरूम में रुकती थी.. चुरा ले जाती उनके जेवर', रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी के ताजा आरोप

'मेरी मां के बेडरूम में रुकती थी.. चुरा ले जाती उनके जेवर', रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी के ताजा आरोप

1 month ago | 5 Views

टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह असल में एक निर्दयी औरत है जिसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा ने भी अपनी पिछली शादी और पत्नी से रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है और एक्ट्रेस ने भी अपना रिएक्शन दिया है। इसी बीच रुपाली की सौतेली बेटी ने कुछ नए आरोप अपनी मां पर लगा दिए हैं। ईशा वर्मा ने बताया कि उनके पिता की तीन शादियां हुई हैं। रुपाली से पहले उनकी शादी ईशा की मां से हुई थी और पहली शादी के बारे में वो कुछ नहीं कहना चाहेंगी क्योंकि उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।

ईशा ने रूपाली पर लगाया घर तोड़ने का आरोप

FPJ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रुपाली गांगुली को लताड़ते हुए उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कहा, "रुपाली गांगुली जिस तरह महिलाओं की प्रवक्ता बनती हैं वैसा उन्होंने असल जिंदगी में कुछ किया नहीं है। उनके खुद के कोई उसूल नहीं हैं और ज्यादा मैं इस बारे में कुछ बोल नहीं सकती। वह बहुत भयानक और काले दिल वाली औरत है। यह समझ में आता है कि मेरे पापा की गलती रही है। एक मर्द के तौर पर आपने अपने परिवार को खत्म कर दिया, इस बात पर मैं पूरी तरह सहमत हूं। लेकिन एक औरत के तौर पर अगर आपको पता था कि कोई मर्द शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसे राजी करने के लिए आपने अलग रास्ते क्यों अपनाए?"

मां के बेडरूम में रुकतीं, चोरी कर लेती जूलरी

ईशा वर्मा ने कई और शॉकिंग आरोप लगाते हुए कहा कि अनुपमा फेम एक्ट्रेस न्यू जर्सी में उनके घर आया करती थीं। ईशा ने बताया, "रुपाली न्यू जर्सी में मेरे घर आया करती थी और मेरे मम्मी-पापा के बेडरूम में रुका करती थी।" ईशा ने रुपाली गांगुली पर उनकी मां की जूलरी चुराने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, "वह मेरी मां के जेवर चुरा लेती थीं और जब हम मुंबई अपने दादा-दादी से मिलने आते तो वह हमारे घर आकर मेरी मां को गालियां देती थी और उन्हें धमकाती थी। वह मेरी मां से कहा करती थी कि मैं अपने पिता की बेटी नहीं हूं। इन बातों का मेरे पास कोई सबूत नहीं है क्योंकि इस सबको काफी वक्त बीत चुका है।"

ईशा ने कहा सबूत के तौर पर मौजूद हैं मैसेज

एक्ट्रेस की सौतेली बेटी का कहना है कि यह सब बहुत पुरानी बात है और तब इतनी टेक्नोलॉजी नहीं थी कि आज जितनी आसानी से सबूत जुटाए जा सकें। इसीलिए उनके पास स्क्रीनशॉट नहीं हैं लेकिन उस वक्त के SMS उनके पास आज भी हैं। जहां एक तरफ यह मामला लगातार सुर्खियों में है, वहीं दूसरी तरफ रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने ईशा की बातों के असहमति जताई है। अश्विन ने कहा है कि उनकी सौतेली बेटी बस आहत है इसलिए ऐसी बातें कह रही है। बता दें कि रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमा बीते कई सालों से लगातार टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर बना हुआ है। सीरियल में एक्ट्रेस अनुपमा का रोल प्ले करती हैं।

ये भी पढ़ें: अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में इस कपल को नहीं किया गया था इन्वाइट, दूरबीन से देखा था पूरा फंक्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More