रुपाली गांगुली रियल लाइफ में 'अनुपमा' की काव्या जैसी हैं, बोलीं सौतेली बेटी ईशा

रुपाली गांगुली रियल लाइफ में 'अनुपमा' की काव्या जैसी हैं, बोलीं सौतेली बेटी ईशा

1 month ago | 5 Views

‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनपर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। ईशा ने इंटरव्यू के दौरान, अपने मां-बाप की जिंदगी की तुलना रुपाली के शो ‘अनुपमा’ से की है। इतना ही नहीं, ईशा ने ये भी दावा किया है कि रुपाली ने ही उनके पिता अश्विन के वर्मा पर उनकी मां को तलाक देने का दबाव डाला था।

क्या बोलीं ईशा?

ईशा ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे पता है, मेरे आरोप लगाने के बाद मेरे पिता ने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा था। उन्होंने कहा था कि उनके और मेरी मां के तलाक से रुपाली का कोई लेना देना नहीं है। मैं बता दूं ये सबसे बड़ा झूठ है।”

मेरे पिता की भी गलती है- ईशा

ईशा ने आगे कहा, “मेरे मां-बाप की जिंदगी और रुपाली के शो ‘अनुपमा’ में बहुत सारी समानताएं हैं। रियल लाइफ में मेरी मां अनुपमा है, मेरे पिता वनराज और रुपाली काव्या है जिसका एक शादीशुदा आदमी के साथ अफेयर था। मैं ये नहीं कह रही कि इसमें सिर्फ रुपाली की गलती है। नहीं! मेरे पिता की भी गलती है। शादीशुदा होते हुए भी किसी के साथ संबंध बनाना पूरी तरह से गलत है। लेकिन, रुपाली ने ही मेरे पिता पर तलाक के कागजात बनवाने का दबाव बनाया था।”

साल 2020 में हुई थी रुपाली और अश्विन की मुलाकात

बता दें, रुपाली से पहले अश्विन के वर्मा की शादी प्रियंका वर्मा से हुई थी। प्रियंका और अश्विन की बेटी ईशा का कहना है कि जब उनके पिता और रुपाली का अफेयर शुरू हुआ था तब वह सिर्फ दो साल की थीं। बता दें, प्रियंका और अश्विन की शादी 1997 में हुई थी और तलाक साल 2008 में हुआ था। वहीं ईशा के अनुसार, रुपाली की अश्विन की लाइफ में एंट्री साल 2000 में हुई थी।

ये भी पढ़ें: Anupama Twists: प्रेम का निकलेगा अनुज के गहरा रिश्ता, राही और अनुपमा को लगेगा जोर का झटका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # अनु    

trending

View More