रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर ठोका मानहानि का दावा, बिग बॉस फेम लॉयर लड़ेंगी 'अनुपमा' का केस

रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर ठोका मानहानि का दावा, बिग बॉस फेम लॉयर लड़ेंगी 'अनुपमा' का केस

1 month ago | 5 Views

टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाले सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने हालिया दिनों में अपनी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अब रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है। रुपाली गांगुली ने ईशा वर्मा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोका है। रुपाली गांगुली का केस बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं सेलेब्रिटी लॉयर सना रईस खान लड़ेंगी। बता दें कि ईशा वर्मा रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की पिछली पत्नी से हुई बेटी हैं।

ईशा वर्मा की पोस्ट से शुरू हुआ था पूरा बवाल

ईशा के आरोपों के मुताबिक रुपाली गांगुली अश्विन की तीसरी पत्नी हैं। यह पूरा मामला चर्चा में तब आया जब ईशा वर्मा की एक चार साल पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गई। ईशा ने रुपाली गांगुली को 'साइकॉटिक और अब्यूजिव' बताते हुए कहा कि दुनिया भर में औरतों की आवाज बनने का ढोंग करने वाली रुपाली असल में वैसी नहीं हैं जैसी नजर आती हैं। ईशा ने रुपाली गांगुली पर उनकी मां को गालियां देने और उनके पिता की शादी के बारे में पता होने के बावजूद उनका परिवार तोड़ने जैसे आरोप लगाए।

रुपाली गांगुली ने क्यों उठाया यह कानूनी कदम?

सना रईस खान की टीम ने मानहानि वाले दावे के बारे में बताया, "हमने उनकी सौतेली बेटी को उनके झूठे और छवि खराब करने वाले आरोपों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है, क्योंकि रूपाली गांगुली पब्लिसिटी पाने के लिए उनकी इमेज खराब करने वाली उनकी इस तरकीब के इस्तेमाल के खिलाफ सख्ती से खड़ी हैं और उन्होंने बेबुनियाद दावों से अपनी इमेज बचाने के लिए यह कानूनी कदम उठाया है।" सना की टीम का कहना है कि इस आरोपों का मकसद रुपाली की इमेज खराब करना और उनकी सोशल इमेज का फायदा उठाना था।

ईशा ने लगाए हैं रुपाली के खिलाफ ढेरों आरोप

टीम का कहना है कि इस तरह की हरकतों से न केवल उन्हें इमोशनली काफी परेशानी हुई है, बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ भी खराब हुई है। ईशा वर्मा अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना यादव की गोद ली बेटी हैं। अश्विन और सपना की शादी साल 1997 में हुई थी और साल 2008 में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। ईशा का दावा है कि रुपाली ने उनकी मां को फिजिकली, मेंटली, वर्बली और इमोशनली अब्यूज किया है। रुपाली की सौतेली बेटी ईशा 26 साल की हैं और अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने टेली टॉक के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ढेरों आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें: तारक मेहता के गोकुलधाम सोसाइटी पहुंचा हॉलीवुड का ये फेमस स्टार, लोग बोले- 'ये ऐतिहासिक पल है'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिगबॉस     # अनुपमा     # रुपालीगांगुली    

trending

View More