सौतेली बेटी के साथ विवाद पर रुपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर कोई हमारे...
9 days ago | 5 Views
रुपाली गांगुली कुछ दिनों पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं जब उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उन पर गंभीर आरोप लगाए। ईशा ने तो इस मामले पर कई बार अपनी बात रखी, लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा इस पर चुप्पी बनाए रखी, लेकिन अब एक्ट्रेस ने फाइनली इस मामले पर अपनी बात रख दी है और उन्होंने कहा कि इन सब चीजों का उन पर काफी असर पड़ा है।
रुपाली पर पड़ा असर
इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में रुपाली ने कहा, 'अगर मैं कहूं कि नहीं असर पड़ता तो मैं झूठ कहूंगी। बिल्कुल असर पड़ता है। हम इंसान हैं, अगर हमारे बारे में कोई पीठ-पीछे थोड़ी सी बुराई भी कर देता है तो बुरा लगता है।'
बुरा समय कभी-कभी आता है
रुपाली ने आगे कहा, 'जो लोग प्यार करते हैं वो लोग प्यार करते रहेंगे। आप अच्छे कर्म करते जाओ, अच्छी चीजें आपके साथ आज नहीं तो कल जरूर होंगी। बुरा समय कभी-कभी आता है, बुरी चीजें होती हैं, लेकिन अच्छाई हमेशा जीत जाती है।'
ईशा के आरोप
बता दें कि ईशा का आरोप था कि एक्ट्रेस ने तब उनके पिता के साथ अफेयर किया जब वह पहले से शादीशुदा थे। उन्होंने एक्ट्रेस पर उनकी मां के गहनें चोरी करने और उन्हें पिता से दूर रखने का आरोप भी लगाया था। इतना ही नहीं ईशा ने यह भी कहा था कि रुपाली शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
रुपाली का एक्शन
वहीं रुपाली ने ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया था। रुपाली के केस दर्ज करते ही ईशा ने सोशल मीडिया से एक्ट्रेस को लेकर जितने पोस्ट किए थे वो जब डिलीट कर दिए थे। रुपाली का केस बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं सना रईस खान हैंडल कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अरमान और अभीर के बीच होगी जोरदार लड़ाई, गोयनका हाउस में होगा तमाशा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु