ऋत्विक और करण ने बनाईं बप्पा की मूर्तियां, रील देख एकता कपूर को याद आईं 'तुलसी-पार्वती'
2 months ago | 25 Views
महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी स्टार्स तक इस दिन को यादगार बनाने के लिए तमाम तैयारियां करते हैं। बप्पा को अपने घर लाने से लेकर बप्पा की विदाई तक स्टार्स धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं। इस साल 06 और 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाना है। इस त्योहार की ऋत्विक और करण ने अपने ही अंदाज में तैयारी की है। दोनों टीवी स्टार्स ने घर पर ही बप्पा की मूर्तियां बनाई हैं। दोनों ने एक रील भी शेयर की है जिसपर एकता कपूर ने मजेदार कमेंट किया है।
करण और ऋत्विक खुद तैयार कर रहे बप्पा की मूर्तियां
करण वाही ने ऋत्विक धनजानी के साथ एक रील शेयर की है। इस रील में दोनों टीवी के सितारे नजर आ रहे हैं। रील में दोनों किसी फ्लैट में दिखाई दे रहे हैं। रील की शुरुआत से एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ का गाना सुनाई दे रहा है। वहीं, करण वाही और ऋत्विक एक-एक करके बप्पा की मूर्तियां दिखा रहे हैं। इन मूर्तियों को ऋत्विक और करण वाही खुद तैयार कर रहे हैं।
रील पोस्ट कर दी बप्पा की मूर्तियों की झलक
रील को पोस्ट करते हुए करण वाही ने कैप्शन लिखा है- हम 2, हमारे 12। साथ ही, हैशटैग में गणपति बप्पा मोर्या लिखा है। इस रील को देख फैंस बेहद खुश हैं। एक फैन ने लिखा कि आप दोनों बप्पा की मूर्तियां बना रहे हैं। बहुत अच्छे। वहीं, रील में बज रहे गाने को सुनते हुए एक यूजर ने पूछा कि आप दोनों में से सास कौन है?
एकता कपूर ने किया मजेदार कमेंट
इस रील पर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने भी कमेंट किया है। एकता कपूर ने रील पर कमेंट करते हुए लिखा- तुलसी और पार्वती एक साथ। बता दें, तुलसी और पार्वती दोनों ही एकता कपूर के सीरियल की किरदार थीं। तुलसी का किरदार हम सबने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ में देखा था। वहीं, पार्वती का किरदार स्टार प्लस के शो ‘कहानी घर-घर की’ में था। तुलसी का किरदार स्मृति ईरानी ने निभाया था। वहीं, पार्वती का किरदार साक्षी तंवर ने निभाया था।
ये भी पढ़ें: Anupama Twists: तोषू ने चढ़ा दी जिंदे बाप की फोटो पर माला, लीला-डिंपी की वजह से होगा खूब तमाशा
#