अनुपमा के पांव छूकर आशीर्वाद लेगी राही, लेकिन दिमाग में चल रहा है यह शातिर प्लान
1 month ago | 5 Views
रुपाली गांगुली और अलीशा परवीन स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा लीप के बाद बिलकुल नए अंदाज में आगे बढ़ रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी का बेटा अंश घरवालों को और बच्चों को एक एक्साइटिंग न्यूज देगा। वो सभी को बताएगा कि एक बहुत बड़ा टैलेंट हंट होने वाला है 'गुजराती सुपरस्टार्स' नाम से। जीतने वाले को 10 लाख रुपये कैश मिलेंगे और अमेरिका जाने का मौका भी।" अनुपमा भी यह बात सुनकर बहुत उत्साहित हो जाएगी। वहीं घर वाले थोड़े कनफ्यूज नजर आएंगे।
अंश देगा घरवालों को यह रोमांचक खबर
सभी बच्चे इस कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करने का फैसला करेंगे और बुझे हुए मन से राही भी इसमें हिस्सा लेगी। माही कहेगी कि पार्टिसिपेट तो हम सभी लोग कर रहे हैं, लेकिन विजेता तो एक ही हो सकता है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि माही अपनी मां के पैर छूकर उससे आशीर्वाद लेगी और कहेगी- आप से ही डांस सीखा है। आप मेरी डांस गुरु हैं। और सुना है बिना गुरु के आशीर्वाद के कोई चीज नहीं मिल सकती। अनुपमा अपनी बेटी को इस तरह का बर्ताव करते देखकर बहुत खुश होगी और उसे उठाएगी।
अनुपमा के पांव छूकर आशीर्वाद लेगी राही
लेकिन इसके बाद जो होगा, उसकी उम्मीद अनुपमा तो क्या घरवालों ने भी नहीं की थी। असल में राही के इस बर्ताव के पीछे उसका उसकी मां के प्रति प्यार नहीं बल्कि एक ऐसी साजिश है जिसकी मदद से वह इस घर से फरार हो जाना चाहती है। अनुपमा अपनी बेटी को आशीर्वाद देगी और कहेगी- ऐसा डांस करना कि नटराज भी मुड़कर देखें। तब अनुपमा की बेटी राही अपनी मां को जवाब देगी कि नटराज माफ करें लेकिन मैं चाहती हूं ऐसा डांट करूं कि लक्ष्मी जी मुझे मुड़कर देखें।
राही के दिमाग में चल रहा भाग जाने का प्लान
राही बताएगी कि वह प्राइज मनी में मिले पैसे से आपका एहसान चुकाना चाहती हूं। यह सुनकर अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। राही अपनी मां से कहेगी- मैं चाहती हूं कि कॉम्पटिशन और प्राइज मनी दोनों मेरे हों। ताकि आपका एहसान चुकाकर मैं इस घर से चली जाऊं। राही अपनी मां का हाथ पकड़कर खुद अपने सिर पर रख लेगी और कहेगी- आशीर्वाद दीजिए और कहिए विजयी भवः। अनुपमा अपनी बेटी के मुंह से ये बातें सुनकर सन्न रह जाएगी। बच्चे भी उसे अजीब नजर से देखेंगे।
ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर ठोका मानहानि का दावा, बिग बॉस फेम लॉयर लड़ेंगी 'अनुपमा' का केस
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु