टीवी की अनुपमा पर भड़कीं पायल रोहतगी, सौतेली बेटी पर 50 करोड़ का केस करने पर उठाए सवाल

टीवी की अनुपमा पर भड़कीं पायल रोहतगी, सौतेली बेटी पर 50 करोड़ का केस करने पर उठाए सवाल

1 month ago | 5 Views

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि रूपाली गांगुली ने उनकी (ईशा) मां सपना वर्मा को फिजिकली, मेंटली, वर्बली और इमोशनली टॉर्चर किया है. इन आरोपों के बाद, रूपाली गांगुली ने अपने सौतेली बेटी ईशा पर 50 करोड़ की मानहानि का केस ठोका था। अब इस पूरे मामले में पायल रोहतगी ने अपनी राय रखी है। सौतेली बेटी पर केस करने के मामले को लेकर पायल ने रूपाली पर निशाना साधा है। 

रूपाली गांगुली पर क्यों भड़कीं पायल रोहतगी?

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रूपाली को लेकर एक पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, "जो भी आपका सच हो रूपाली, लेकिन आपने एक ऐसे शख्स से शादी रचाई जो उस वक्त शादीशुदा था जब आप लोग मिले थे। इसे कर्मा कहते हैं जो आपने पहली पत्नी के साथ किया। पहली पत्नी की बेटी के पास अपनी कहानी होगी।" उन्होंने आगे कहा, बाकी आप अपने सबूतों के साथ चीजें कोर्ट में निपटाइए। लेकिन आपने मानहानि केस में इतने सारे पैसे क्यों मांगे? क्या आपके पास पैसे नहीं हैं? क्या आप सीरियल में काम करने वाले ये समझते भी हैं कि 50 करोड़ क्या होते हैं?"

रूपाली पर सौतेली बेटी ने क्या लगाए थे आरोप

रूपाली गांगुली उस वक्त चर्चा में आईं जब उनकी सौतेली बेटी ईशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ जिसमें ईशा ने दावा किया था कि रूपाली ने उन्हें टॉर्चर और धमकाया था। ईशा ने ये भी दावा किया था कि रूपाली ने अपने पति अश्विन को तब डेट करना शुरू किया था जब वो शादीशुदा थे। इतना ही नहीं, ईशा ने रूपाली पर ये आरोप भी लगाया था कि उन्होंने उनकी (ईशा) मां की ज्वेलरी चुराई है। 

बेटी ने डिलीट किए पोस्ट

रूपाली ने 11 नवंबर तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन 11 नवंबर को रूपाली ने ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज करवाया। मानहानि के केस के बाद ईशा ने अपने पोस्ट्स को डिलीट कर दिया है। 

ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी के चौंकाने वाले दावों के बीच रुपाली के सपोर्ट में उतरे राजन शाही, कहा- आपने 'इतिहास' रचा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # रुपालीगांगुली     # ईशावर्मा    

trending

View More