पारस कलनावत ने भी छोड़ा 'कुंडली भाग्य' सीरियल, पोस्ट में अपने नए शो के बारे में दिया यह हिंट
13 days ago | 5 Views
एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल 'कुंडली भाग्य' पूरे 7 साल बाद अब बंद होने जा रहा है। लंबे वक्त तक दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद जब सीरियल बंद होने जा रहा है तो एक्टर्स ने शो छोड़ना शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में शो छोड़ने का ऐलान किया था जिसके बाद अब सीरियल में अहम किरदार निभा रहे कलाकार पारस कलनावत ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है। टीआपीर लिस्ट में पहले पायदान पर रहे सीरियल अनुपमा का हिस्सा रह चुके एक्टर पारस कलनावात ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करके फैंस को अपने शो छोड़ने के बारे में बताया है।
पारस कलनावत ने लिखी दिल की बात
पारस कलनावत ने अपनी पोस्ट में लिखा, "हर शुरुआत का एक अंत होता है और अंत भी एक नई शुरुआत होती है। अलविदा कहना आसान नहीं होता, लेकिन मैं एक ऐसे शो को अलविदा कह रहा हूं जो मेरे दिल के सबसे करीब है, और एक ऐसा शो जिसने मेरी जिंदगी की कहानी में जादू की तरह काम किया।" अनुपमा सीरियल में समर का किरदार निभा चुके पारस कलनावत ने अपनी पोस्ट में आगे बालाजी टेलीफिल्म्स, एकता कपूर और जीटीवी समेत पूरी कास्ट और क्रू का शुक्रिया अदा किया है।
एक्टर ने दिया नए शो के बारे में हिंट
पारस ने लिखा कि मैं इस मौके के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा। पारस ने अपने फैंस के लिए लिखा कि मुझे बस आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। जहां एक तरफ पारस ने अपने पुराने शो को अलविदा कहते हुए फैंस का और टीम का शुक्रिया अदा किया वहीं उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में हिंट भी दे दिया है। पारस कलनावत ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, "अपने सफर का नया चैप्टर खोलने के लिए एक्साइटेड हूं। और यकीन करो, यह चैप्टर आपके होश उड़ा देगा। आप सभी को प्यार। राजवीर लूथरा के रूप में साइन ऑफ।"
सना सय्यद ने क्यों छोड़ा कुंडली भाग्य?
बता दें कि पारस कलनावत कुंडली भाग्य सीरियल में राजवीर लूथरा का किरदार निभा रहे थे। शो में पारस की एंट्री एक जेनरेशन गैप के बाद हुई थी। पारस कलनावत जहां शो में लीड रोल प्ले कर रहे थे वहीं सना सय्यद सीरियल में फीमेल लीड रोल प्ले कर रही थीं। सना ने भी हाल ही में यह शो छोड़ने का ऐलान किया है। एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को यह सीरियल छोड़ने की वजह बताया है। बात पारस कलनावत की करें तो वह अनुपमा सीरियल के जरिए काफी तेजी से मशहूर हुए थे लेकिन फिर आपसी तनाव के चलते उन्होंने यह शो छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: Anupama 19 Nov: राही को आइना दिखाएगा प्रेम, पाखी की वजह से हारेगी ईशानी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# कुंडली भाग्य # सीरियल