तारक मेहता मेकर्स के खिलाफ पलक सिधवानी बोलीं- मुझसे पहले तो कुश शाह को 1.5 साल भुगतना पड़ेगा

तारक मेहता मेकर्स के खिलाफ पलक सिधवानी बोलीं- मुझसे पहले तो कुश शाह को 1.5 साल भुगतना पड़ेगा

2 months ago | 5 Views

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कुछ दिनों से नेगेटिव वजह से काफी चर्चा में है। शो में भिड़े की बेटी सोनू का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी ने मेकर्स पर मेंटल हेरासमेंट का आरोप लगाया है। यह सब तब शुरू हुआ जब मेकर्स ने एक्ट्रेस के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया था। पलक ने बताया कि वह शो छोड़ना चाहती हैं और इस वजह से मेकर्स उसे परेशान कर रहे हैं। अब पलक ने नए इंटरव्यू में बताया कि उनकी हेल्थ खराब है और इसी वजह से वह शो छोड़ना चाहती थीं। इतना ही नहीं पलक ने यह भी बताया कि कुश शाह को भी मेकर्स ने परेशान किया था।

पिछले साल से शो छोड़ना चाहती हैं

पिंकविला से बात करते हुए पलक ने कहा कि वह पिछले साल से शो छोड़ना चाहती थीं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं होती है। उन्होंने कहा, ‘मेरा हमेशा से यही सोचा हुआ था कि मैं 3 साल तक टीवी पर काम करूंगी और फिर ब्रेक ले लूंगी। कई बार टीवी काफी हेक्टिक हो जाता है क्योंकि आप 20-27 दिन तक काम करते हो।’

मेडिकल दिक्कत

अपनी दिक्कत को लेकर पलक ने कहा, ‘मुझे कुछ मेडिकल दिक्कत है। मेरी बॉडी में सिस्ट है। मैं इसके बारे में ज्यादा डिटेल में नहीं बताऊंगी। मेरे डॉक्टर ने मुझे कम स्ट्रेस लेने को कहा है और कहा कि मैं एक अच्छी लाइफस्टाइल मेंटेन करूं जैसे अच्छी नींद लूं और कम काम करूं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था।’

कुश को भी भुगतना पड़ा

पलक ने कहा, 'मैं दिसंबर 2023 से शो छोड़ना चाहती थी और प्रोडक्शन हेड को इस बारे में बताया था। मेरी बात सुनकर उन्होंने कहा नहीं नहीं अभी नहीं। फिलहाल कुश जा रहा है।' बता दें कि कुश शाह, शो में गोली का किरदार निभाते थे। पलक ने बताया कि कुश का प्लान तो शो छोड़ना का 2024 से था, लेकिन उन्हें भी जाने नहीं दिया। कुश को जाने के लिए भी उन्होंने 1.5 साल लगा दिए। कुश ने भी 1.5 साल सहा है और इसलिए उन्हें सही नोट से जाने दिया।

एक्ट्रेस ने कहा कि मेकर्स उन्हें भी डेढ़ साल का इंतजार करवाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने 3 महीने में छोड़ने का फैसला किया। मैं कुछ समय रुकी, लेकिन फिर मेरी हेल्थ पर इसका असर पड़ रहा था। अगर मैं खुश नहीं हूं तो मैं जाऊंगी।

पलक ने कहा कि मेकर्स के साथ विवाद के बाद भी मैंने काम किया क्योंकि मेरे को-एक्टर्स ने मेरी मदद की अच्छे से काम करने में। उन्होंने कहा कि इतने साल की उनकी मेहनत जो उन्होंने शो में की वो सब बर्बाद हो गया।

शो को लेकर खराब एक्सपीरियंस

शो में खराब एक्सपीरियंस को लेकर पलक ने कहा, ‘कई दिन हमारा फर्स्ट शॉट होता और कई बार लास्ट। हम 12 घंटे सेट पर रहते जबकि शूट 10 मिनट का होता था। ऐसी चीजें होती रहती थीं। यह बड़ा शो है, लेकिन कई एक्टर्स हैं इसमें इसलिए कई बार मिसमैनेजमेंट होता था।’

पलक ने आखिर में कहा, ‘मैं अब टीवी नहीं करना चाहती हूं। मेरा मन उठ गया है। 5 साल एक शो को देने के बाद ऐसा सब हुआ है तो अभी मुझे टीवी नहीं करना है। पता नहीं कितना टाइम लगेगा इस कॉन्ट्रोवर्सी को खत्म होने में।’

ये भी पढ़ें: Anupama 30 Sept: अनुपमा कराएगी तोषू-किंजल का तलाक! अब एक हुआ डिंपी और पाखी का मकदस

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More