विकास सेठी के निधन पर दोस्त रितु चौधरी ने कहा- पता था वह ठीक नहीं थे
3 months ago | 31 Views
टीवी एक्टर विकास सेठी का 8 सितंबर को निधन हो गया। विकास के निधन से सभी को काफी झटका लगा। विकास का दिल का दौरा पकड़ने से निधन हुआ और वह हम सबको छोड़कर चले गए। विकास के इंडस्ट्री के दोस्त भी उनके निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं। अब विकास की दोस्त रितु चौधरी ने इस मामले पर अपनी बात रखी है। रितु ने विकास के साथ शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम किया है।
कैसे मिले विकास के निधन की जानकारी
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसे विकास के निधन की जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि उनके एक शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें बताया और वह यह सुनकर हैरान थीं। रितु ने कहा, मुझे पता था वह सही नहीं थे, लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा होगा।
विकास मानते थे छोटी बहन
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे याद है विकास काफी खुलकर जीते थे। वह सबके साथ कम्फर्टेबल रहते थे। मैंने उनके साथ जी टीवी का शो दिल ना जाने क्यों में भी काम किया है और उस दौरान मेरा उनके साथ क्लोज बॉन्ड बना। हम कुछ एक्टर्स साथ में यूएस भी गए शे थो के लिए। हमने साथ में काफी मजे किए। उनके लिए मैं उनकी छोटी बहन जैसी थी और वह मुझे लेकर प्रोटेक्टिव थे।'
क्या टच में थे विकास
रितु से जब पूछा गया कि क्या वह विकास के टच में थीं तो उन्होंने हमारे बीच अच्छा बॉन्ड था, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि लाइफ के साथ-साथ आप काम में व्यस्त हो जाते हैं, लेकिन हम टच में थे। हम महीने में एक कॉल या मैसेज के साथ टच में रहते थे तो हम टच में थे।
विकास के लिए मैसेज
रितु ने आगे कहा, 'लाइफ बिल्कुल अनएक्सपेक्टेड है। अगर आप सांस ले रहे हैं तो अच्छा है और अगर आप अगले दिन भी सांस ले रहे हैं तो और अच्छी बात है।' विकास के लिए रितु ने आखिर में कहा, 'विकास के लिए मैं यही कहूंगी कि सेठी, आशा है कि तुम एक अच्छी जगह हो। जब तक हम दोबारा ना मिलें।'
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बेटी ने फिर शुरू की चालबाजी, इस बार अलग है माइंड गेम्स खेलने की वजह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !