जय सोनी के ये रिश्ता क्या कहलाता है सेट में आने पर 'अभीरा' ने कहा- कन्यादान करने के लिए आए

जय सोनी के ये रिश्ता क्या कहलाता है सेट में आने पर 'अभीरा' ने कहा- कन्यादान करने के लिए आए

3 months ago | 29 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला ने हाल ही में जय सोनी के साथ फोटो शेयर की। इस फोटो के वायरल होने के बाद फैंस को लगा कि जय कहीं शो में वापस तो नहीं आने वाले। दरअसल, जय, ये रिश्ता के सेट पर आए थे और इस दौरान वह सभी से मिले बस इसी मीटिंग की समृद्धि ने फोटो शेयर की थी। अब समृद्धि ने जय की वापसी की अफवाह पर अपना रिएक्शन दिया है और बताया कि क्या वह सेट पर क्यों आए थे।

क्यों आए थे जय शो के सेट पर

समृद्धि ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जय सोनी बस पास से गुजर रहे थे। उनका स्टार परिवार अवॉर्ड्स का शूट था। उन्हें लगा कि जब वह इतने पास आए हैं तो वह सबसे मिल लें। वह बहुत स्वीट हैं। वह बिल्कुल उसी वक्त पर आए जब अभीरा मंडप पर पहुंची। यही वजह है कि सभी फिर मजाक कर रहे थे कि वह कन्यादान के लिए सही वक्त पर आ गए। लेकिन वह काफी अच्छे इंसान हैं और शानदार एक्टर। उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा। हमने पहले कॉल पर बात की है। उन्होंने मुझे 2-3 बार कॉल किया। वह मेरे काम की तारीफ करते हैं और मुझे मोटिवेट भी करते हैं। हम टच में रहते हैं।'

समृद्धि ने यह भी बताया कि उन्होंने साथ में एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया था, लेकिन देखो जय उसे कब शेयर करेंगे।

फैंस चाहते हैं जय की वापसी

वैसे शो के मुताबिक जय, समृद्धि के पिता हैं। दरअसल, जब जय शो में थे तब वह अभिनव का किरदार निभाते थे। अभिनव और अक्षरा की बेटी है अभीरा। हालांकि शो में लीप आने की वजह से अभिनव और अक्षरा के किरदार का अंत हो गया।

जब जय की सेट से फोटो वायरल हुई तो फैंस बस विश करने लगे कि काश वह वापस शो में आ जाएं और अभीरा को उसके पैरेंट्स में से कोई एक मिल जाएगा जो उसके साथ हमेशा रहेगा और सपोर्ट करेगा। वैसे जय इस शो के बाद से किसी और शो में नजर नहीं आए हैं। फैंस उन्हें जल्द टीवी पर देखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: TMKOC Spoiler: गोकुलधाम में आई पुलिस, जेठालाल, अय्यर और भीड़े को लगा झटका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More