ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले जाने पर प्रतीक्षा होनमुखे बोलीं- जो भी मेरे साथ हुआ वो छोटा नहीं था

ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकाले जाने पर प्रतीक्षा होनमुखे बोलीं- जो भी मेरे साथ हुआ वो छोटा नहीं था

3 months ago | 29 Views

प्रतीक्षा होनमुखे ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के जरिए टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। शो में प्रतीक्षा ने रूही का किरदार निभाया था। हालांकि कुछ दिक्कतों की वजह से शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें और शहजादा धामी को शो से निकाल दिया था। इस खबर को सुनकर सभी हैरान हो गए थे। प्रतीक्षा अब शो कैसे मुझे तुम मिल गए में नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस ने अब बताया कि तक इस बारे में खुलकर बात नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने बताया कि कैसे यह सब हुआ और ऐसे समय में उनके पैरेंट्स ने कैसे रिएक्ट किया।

काफी मुश्किल समय था

प्रतीक्षा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए वो सब काफी मुश्किल था। मैं उस समय कई चीजों के बारे में सोच रही थी। मैंने बस अपना करियर शुरू ही किया था एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में। मैंने अपने 7 साल का फ्लाइंग करियर छोड़ दिया था और इतना बड़ा रिस्क लिया था और फिर अचानक ये सब हो गया। लेकिन जब आप अच्छे हो तो आपके साथ सब अच्छा होता है।'

ये रिश्ता के बाद ऑफर हुए थे शोज

इन सबके बाद प्रतीक्षा ने मेंटली कैसे खुद को तैयार किया इस पर उन्होंने कहा, 'ये रिश्ता के बाद भी जो कुछ हुआ, उस समय भी मुझे शो मिल रहे थे। मुझे 2 शोज मिले थे, लेकिन मैं उन्हें करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि मेंटली मैं उस स्पेस में नहीं थी। तो बस ऐसे करके ये शो मेरे पास आया। मैंने सोचा ठीक है, मतलब अपोजिट लीड है तो क्यों नहीं। मैं खुश हूं कि मैंने ये फैसला लिया क्योंकि यहां काम करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।'

जो मेरे साथ हुआ छोटा नहीं था

प्रतीक्षा ने आगे कहा, 'बात ये है कि मैंने लोगों को डिप्रेशन में जाते हुए देखा है क्योंकि जो मेरे साथ हुआ वो छोटा नहीं था। सब उस बारे में बात कर रहे थे। लेकिन मेरा परिवार मुझे सपोर्ट करता रहा और उन्होंने मुझे मोटिवेट किया। वो मुझे बोलते रहे कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है तो जब मेरे पैरेंट्स मेरे साथ थे तो मैंने सोचा फिर सब ठीक है। मुझे ये शो मिला 2 महीने बाद।'

बता दें कि जब प्रतीक्षा और शहजादा को शो से निकाला गया तब राजन शाही ने कहा था कि प्रतीक्षा उनके मुताबिक बेस्ट काम नहीं कर पा रही थीं इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस को निकाला। वहीं उस दौरान यह भी खबर आई थी कि शहजादा और प्रतीक्षा रिलेशनशिप में हैं, लेकिन दोनों ने इस पर आज तक रिएक्ट नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी आयरा ने पति संग शेयर की लिपलॉक सेल्फी, लोगों ने किया ट्रोल, कहा- ये सब सोशल मीडिया पर जरूरी है क्या?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More