झनक खत्म करेगी नकली बृजभूषण का खेल, अनिरुद्ध को लगेगा झटका
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि झनक की याददाश्त वापस आ गई है। हालांकि, झनक ने फैसला लिया है कि वो अब सबसे अपनी पहचान छिपाकर रखेगी। इसी के साथ, असली बृजभूषण से झनक ने वादा किया है कि वो उनके भाई का खेल खत्म करने में उनकी मदद करेगी। शो में अब बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बोस हाउस में झनक का श्राद्ध किया जाएगा। अनिरुद्ध झनक का श्राद्ध करने के लिए मान गया है।
देश छोड़कर चला जाएगा अनिरुद्ध
बोस हाउस में आज आप देखेंगे कि अनिरुद्ध साफ कर देगा कि अब वो अर्शी के साथ नहीं रहेगा। वो कहेगा कि अगर वो इस घर में रहना चाहती है तो रह सकती है, लेकिन उसे उसके जीवन में घुसने की जरूरत नहीं है। साथ ही, अनिरुद्ध ऐलान करेगा कि एक बार झनक को इंसाफ दिलाने के बाद वो देश छोड़कर चला जाएगा।
खत्म होगा नकली बृजभूषण का खेल?
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अपनी नई पहचान के साथ एक बार फिर उस डांस शो में परफॉर्म करेगी जो मुंबई में हुआ था। इस शो के दौरान ही झनक असली और नकली बृजभूषण वाले खेल को भी खत्म करेगी। वो असली बृजभूषण से शिक्षा लेकर डांस शो में परफॉर्म करेगी। इस डांस शो में असली और नकली बृजभूषण आमने-सामने होंगे। हर कोई ये देखकर हैरान रह जाएगा।
झनक को मिलेगा पिता का नाम
वहीं, डांस शो में अनिरुद्ध भी मौजूद होगा। वो झनक का चेहरा देखते ही उसका नाम लेगा। लेकिन इसके बाद असली बृजभूषण कहेंगे कि इनका नाम झनक नहीं नौतुन है। साथ ही, झनक को पता चलेगा कि झनक के पिता कोई और नहीं बल्कि बृजभूषण ही हैं। अब शो में बेहद दिलचस्प मोड़ आनेवाला है। क्या अनिरुद्ध को सच्चाई बता देगी झनक?
ये भी पढ़ें: अनुपमा के मेकर्स ये रिश्ता क्या कहलाता है-2 से कॉपी कर रहे हैं एक-एक सीन, लोगों ने शेयर किया सबूत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # अनिरुद्ध # अर्शी