गुजराती परिवार की बहू बनेगी झनक? विहान से मुलाकात बदलेगी जिंदगी
2 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब कहानी बेहद दिलचस्प मोड़ लेनेवाली है। कोलकाता और मुंबई के बाद अब झनक का जीवन गुजरात के एक परिवार में शुरू होने वाला है। झनक की मुलाकात डॉक्टर विहान से होगी। झनक के जीवन की नई शुरुआत अब विहान के घर से होगी। वहीं, विहान की वजह से ही एक बार फिर अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात होगी। जब अनिरुद्धको झनक की नई पहचान के बारे में पता चलेगा तो उसे झटका लगेगा और वलो बुरी तरह दुखी हो जाएगा।
झनक का इलाज करेंगे विहान
झनक में अबतक आपने देखा कि खुद को किडनैपर्स से बचाके झनक एक ट्रक में चढ़ जाती है। वो ट्रक गुजरात पहुंचता है। वहां, झनक के बारे में जब आपसा के लोगों को पता चलता है, तो उसे पास के ही एक गांवे में ले जाया जाता है। वहां, विहान अपने दोस्त और बच्चे के साथ पहुंचता है। झनक को बेहोश देखकर वो उसके इलाज के लिए आता है। झनक को जब होश आता है तो वो काफी डरी हुई थी।
अमेरिका से वापस आया है विहान
विहान उससे पूछता है कि वो कहां से आई है। झनक इतनी डरी हुई होती है कि अपना नाम तक नहीं बताती है। विहान जब झनक से बात कर ही रही होता है तभी उसका बच्चा रोने लगता है। वो अपने बच्चे को शांत कराने के लिए उठता है, लेकिन बच्चे को शांत नहीं कर पाता है। इसके बाद, झनक विहान से उस बच्चे को ले लेती है और उसे शांत कराती है। विहान अपनी कहानी झनक को बताता है। वो कहता है कि वो अमेरिका से वापस आया है। बच्चे को अपने परिवार के पास छोड़ने।
अनिरुद्ध और झनक की होगी मुलाकात
शो में अब देखना दिलचस्प होगा कि झनक कैसे विहान के घर पहुंचेगी और क्यों प्रोमो में झनक को छोटी बहू कहकर बुलाया जा रहा है। इधर जब झनक की मुलाकात अनिरुद्ध से होगी तो वो हैरान रह जाएगा। विहान झनक को अपनी पत्नी के रूप में मिलवाएगा। ये जानकर अनिरुद्ध को काफी ठेस पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर संग काम नहीं करना चाहते राम गोपाल, बोले- मां पसंद थीं, बेटी नहींHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# झनक # सीरियल