अनिरुद्ध के राज को नहीं छिपा पा रही झनक? इस सदस्य को बताया सच

अनिरुद्ध के राज को नहीं छिपा पा रही झनक? इस सदस्य को बताया सच

9 hours ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। झनक ने अनिरुद्ध के एक झूठ की वजह से उससे शादी करने के लिए हां कर दी है। इस वजह से अनिरुद्ध के परिवार का हर सदस्य झनक को गलत समझ रहा है। झनक का हमेशा साथ देने वाले बड़ी पापा और बड़ी मां भी झनक को गलत समझ रहे हैं। अनिरुद्ध के इस फैसले में उसके साथ बस छोटॉन और मृणालिनी खड़े हैं। झनक इस वक्त बेहद परेशानी वाले दौर से गुजर रही है। 

मृणालिनी और छोटॉन हैं झनक के साथ?

मृणालिनी और छोटॉन झनक को समझाने की कोशिश करते हैं कि उसे इस बारे में बुरा महसूस नहीं करना चाहिए। मृणालिनी झनक से कहती है कि उसकी शादी उसके घर से होगी। वो झनक को अपने साथ चलने के लिए कहती है। अनिरुद्ध ने झनक से वादा लिया था कि वो उसकी बीमारी वाली बात किसी को नहीं बताएगी। हालांकि, झनक से अनिरुद्ध का ये राज संभाला नहीं जा रहा है। वो मृणालिनी से इस राज को साझा करेगी। 

झनक ने मृणालिनी को बताया सच

झनक मृणालिनी को बताएगी कि अनिरुद्ध को कोई जानलेवा बीमारी है इसी वजह से वो अनिरुद्ध से शादी करने को तैयार हुई है। हालांकि, अनिरुद्ध ने झनक से इस बारे में झूठ बोला है। झनक और अनिरुद्ध शादी करने वाले हैं। लेकिन इस बीच अर्शी को पता चला है कि वो प्रेग्नेंट है। वो जल्द ही अनिरुद्ध को इसकी खबर देगी। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध को जब अर्शी के प्रेग्नेंट होने की खबर मिलेगी तो क्या वो झनक से शादी नहीं करेगा? या वो सब जानने के बाद भी झनक से शादी करेगा? झनक की लाइफ अब किस ओर मोड़ लेगी। 

ये भी पढ़ें: Anupamaa: ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस ने बीच में ही छोड़ा शो, फैंस को लगा जोरदार झटका, बोले- क्यों?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# झनक     # अनिरुद्ध     # अर्शी    

trending

View More