
झनक को हुई जेल? सीरियल में नई एंट्री से आएगा कौन सा ट्विस्ट
3 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ललॉन और अनिरुद्ध पुलिस कमिश्नर के पास झनक के केस में मदद मांगने गए हैं। कमिश्नर उनकी मदद करने को तैयार हो जाते हैं। वो अस्पताल से उन गो नर्सों को बुलाते हैं, जो ड्यूटी पर होती हैं। साथ ही, वो उस डॉक्टर को भी बुलाएंगे जिन्होंने अर्शी की डिलीवरी की थी। कमिश्नर उस दोनों नर्सों और डॉक्टर से बात करेंगे। उन्हें भी शक हो जाएगा कि दाल में कुछ काला है।
अनिरुद्ध का परिवार पहुंचा कोर्ट
कमिश्नर उस पुलिस अधिकारी को भी बुलाएंगे जिन्होंने झनक के खिलाफ केस बनाया है। वो उनसे भी कई सवाल-जवाब करेंगे। आनेवाले एपिसोड में देखने को मिल सकता है कि कोर्ट में झनक की पेशी होगी। अनिरुद्ध, अर्शी, अनिरुद्ध के माता-पिता कोर्ट पहुंचेंगे।
झनक को हुई जेल?
प्रोमो में देखने को मिला कि झनक को पुलिस कोर्ट से जेल ले जाएगी। अनिरुद्ध झनक को जेल जाते देख बुरी तरह टूट जाएगा। वो पुलिस वैन के पीछे-पीछे जाएगा। अनिरुद्ध को अर्शी आवाज देकर रोकेगी। झनक को जेल जाता देख अर्शी को काफी खुशी होगी। वो अनिरुद्ध से कहेगी कि उसने कहा था कि वो झनक और अनिरुद्ध को कभी एक नहीं होने देगी।
शो में नई एंट्री से आएगा कौन सा ट्विस्ट?
वहीं, आपने देखा कि सीरियल में एक नई एंट्री हुई है। सिद्धार्थ की एंट्री से अनिरुद्ध, अर्शी और झनक की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। अर्शी की मां चाहती हैं कि अर्शी अनिरुद्ध को छोड़कर सिद्धार्थ पर फोकस करे।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!