Jhanak Upcoming: झनक में आएगा पांच साल का लीप, कैसे बदलेगी कहानी?

Jhanak Upcoming: झनक में आएगा पांच साल का लीप, कैसे बदलेगी कहानी?

12 hours ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है। ऐसे में शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स शो में पांच साल का लीप आनेवाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब अनिरुद्ध और झनक की राहें अलग-अलग हो जाएंगी और शो में पांच साल का लीप आनेवाला है। पांच साल का ये लीप झनक और अनिरुद्ध के रिश्ते में बहुत बदलाव लेकर आनेवाला है। पांच साल के इस लीप में झनक अपने जीवन में काफी कुछ पा चुकी होगी। वहीं, अनिरुद्ध के घर बेटे का जन्म होगा। 

अनिरुद्ध के घर होगा बेटे का जन्म?

शो में अबतक आपने देखा कि झनक अनिरुद्ध से शादी करने के लिए मना कर देती है। वो कोलकाता छोड़कर मुंबई शिफ्ट होने का फैसला लेगी। हालांकि, शो में लीप के बाद झनक अपने जीवन में व्यस्त होने के बाद भी अनिरुद्ध की यादों को मिटा नहीं पाएगी। वहीं, अर्शी और अनिरुद्ध के घर बेटे का जन्म होगा। 

झनक बेटी को लेगी गोद

रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध की यादों से निकलने के लिए झनक एक बच्ची को गोद लेगी। अनिरुद्ध का बेटा और झनक की बेटी फ्यूचर में अच्छे दोस्त बनेंगे। अनिरुद्ध को जब पात चलेगा कि झनक की बेटी है तो उसे लगेगा कि झनक ने किसी से शादी कर ली है। ऐसा सोचकर अनिरुद्ध टूट जाएगा। हालांकि, बाद में अनिरुद्ध को पता चलेगा कि झनक ने बेटी को गोद लिया है। 

शो में आएगा लीप? 

लीप के बाद हो सकता है कि दर्शकों को शो में फिर से मजा आने लगे और शो की टीआरपी में चढ़ाव देखने को मिल सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स कब शो में ये लीप लेकर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: Anupama 24 Dec: राही बताएगी इनकार की वजह, अनुपमा या माही नहीं, इसलिए ठुकराया प्रेम का प्यार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# झनक     # सीरीयल    

trending

View More