Jhanak Upcoming: नई झनक के बदले तेवर, सृष्टि को सभी के सामने सुनाएगी खरीखोटी

Jhanak Upcoming: नई झनक के बदले तेवर, सृष्टि को सभी के सामने सुनाएगी खरीखोटी

1 month ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में सृष्टि की सच्चाई सबके सामने आनेवाली है। सृष्टि की सच्चाई जैसे ही सबके सामने आएगी, झनक भी उसे खरीखोटी सुनाएगी। झनक सृष्टि के खिलाफ कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रही है। हालांकि, उसकी कानूनी लड़ाई से पहले ही विनायक को उसकी सच्चाई का पता चल जाता है। अब विनायक ही सबके सामने नूतन की सच्चाई लाएंगे। विनायक जैसे ही सृष्टि की सच्चाई सबके सामने लाएगा, सृष्टि बुरी तरह विनायक पर चिल्लाएगी।

सृष्टि पर बरसेगी झनक, हैरान रह जाएगा हर कोई

विनायक की बातें सुनकर अनिरुद्ध की मां को भी विश्वास नहीं होगा। वो ये सब सुनकर हैरान हो जाएंगी। वो पूछेगी कि क्या झनक सृष्टि की बेटी है? तब झनक अपना आपा खो देगी। वो चिल्लाते हुए कहेगी कि हां, सृष्टि मुखर्जी ही मेरी मां हैं, लेकिन मैं सृष्टि मुखर्जी की अपनी मां नहीं मानती। वो कहेगी कि केवल जन्म देने से ही कोई मां नहीं हो जाता।

बृजभूषण और झनक को धमकी देगी सृष्टि

जैसे ही झनक और बृजभूषण की सच्चाई सामने आएगी, वो बृजभूषण और झनक को सबके सामने धमकी देगी कि वो अब उनकी जिंदगी तबाह कर देगी। झनक सीरियल में ये सब ड्रामा सृष्टि और विनायक की सालगिरह वाले दिन होगा। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि सृष्टि और विनायक की सालगिराह की पार्टी में सभी लोग सफेद रंग के कपड़े पहन कर आएंगे।

अप्पू दी लगाएंगी झनक को गले, पार्टी में होगा तमाशा

सृष्टि की पार्टी में अप्पू दी भी ललॉन के साथ पहुंचेंगी। वो झनक को देखते ही उसे गले लगा लेगी। हालांकि, झनक पहले उन्हें पहचानने से इनकार कर देगी। वो कहेगी कि वो उनकी झनक नहीं है। वो नूतन है। अप्पू दी कहेंगी कि उन्हें पता है कि वही झनक है।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: झनक की वापसी से उड़े अर्शी के होश, हुई अपनी ही मां के खिलाफ

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# झनक     # सीरीयल    

trending

View More