Jhanak Spoiler: शुभांकर बोस को लगा झटका, मुसीबत में मदद करेगी झनक?
23 hours ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में झनक एक बार फिर बुरे हाथों में फंस गई है। उसे किडनैप कर लिया गया है। इधर बोस परिवार में मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। अनिरुद्ध के पिता को कोर्ट से नोटिस मिला है। ललॉन ने दावा किया है कि अनिरुद्ध के पिता ने उनके पिता के पैसे हड़प लिए हैं। ललॉन ने अनिरुद्ध के पिता से वो पैसे मांगे हैं। साथ ही, उसने कहा है कि बोस परिवार जहां रह रहा है, उन्हें वो घर भी खाली करना पड़ेगा। ललॉन के इस नोटिस के बाद बोस परिवार में टेंशन का माहौल है।
शुभांकर बोस को लगा झटका
अनिरुद्ध और छोटॉन शुभांकर बोस के खिलाफ हो गए हैं। ललॉन का नोटिस शुभांकर को जिस बैरिस्टर ने भेजा है, शुभांकर उनसे मिलने पहुंचेंगे। वहां पहुंच कर शुभांकर कहेंगे उनके पास इतने पैसे नहीं हैं। अगर वो ललॉन को इतने पैसे दे देंगे तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा और वो सड़क पर आ जाएंगे।
बस्ती में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
बैरिस्टर से जवाब में शुभांकर को कोई उम्मीद नहीं मिलेगी। वहीं, अब शुभांकर और उनके परिवार के सदस्य ललॉन की बस्ती जाएंगे। तब बस्ती में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। अनिरुद्ध इस लड़ाई में ललॉन का साथ दे रहा है। इस मुसीबत की घड़ी में अर्शी भी बोस परिवार को छोड़कर जाने का प्लान कर लेगी।
बोस परिवार की कैसे मदद करेगी झनक रैना?
रिपोर्ट्स की मानें तो बोस परिवार जल्द ही सड़क पर आ जाएगा। इस मुसीबत के समय में झनक बोस परिवार का साथ देगी। झनक इस कठिन समय में बोस परिवार के लिए आशा की किरण बनकर आएगी। वो बोस परिवार की मदद करेगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि झनक किस तरह मुसीबत में पड़े बोस परिवार की मदद करती है।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अर्शी का झूठ पकड़ेगा अनिरुद्ध, परिवार को छोड़ बचाएगा झनक की जान
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनिरुद्ध # झनक