Jhanak Spoiler: झनक के खिलाफ सृष्टि की मां चलेगी बड़ी चाल, शो में फिर होगी इस किरदार की वापसी
3 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में अब नया तूफान आनेवाला है। अस्पताल में हुई अर्शी की बेइज्जती के बाद सृष्टि का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वो अपनी बेटी की शादी को बचाने के लिए एक नई चाल की तैयारी कर रही है। सृष्टि अब झनक के दुश्मन को एक बार फिर कोलकाता में बुलाने का प्लान करेगी। वहीं, सृष्टि अपनी बेटी से कहेगी कि वो दुबई में अपने डांस शो में हिस्सा लेने जरूर जाए। शो में आपको आगे देखने को मिलेगा कि झनक एक बार फिर बोस हाउस में आएगी।
झनक के खिलाफ सृष्टि चलेगी चाल
झनक से बदला लेने के लिए सृष्टि तय करेगी कि एक बार फिर वो कश्मीर से तेजस को बुलाएगी। सृष्टि झनक के खिलाफ एक बड़ा प्लान तैयार करेगी जिसमें वो तेजस की मदद लेगी। वो तेजस को कोलकाता लेकर आएगी और झनक को अनिरुद्ध की जिंदगी से दूर करने का प्लान करेगी।
बोस परिवार में होगी अनिरुद्ध की वापसी
वहीं, अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध ठीक होने के बाद अपने घर वापस जाएगा। अनिरुद्ध के साथ उसके घर झनक भी वापसी करेगी। अस्पताल में अनिरुद्ध सबके सामने ये बात बोलेगा कि वो अपने पास झनक को चाहता है। दरवाजे पर अनिरुद्ध की दादी उसकी आरती उतारने के लिए खड़ी होगीं। वो झनक को अनिरुद्ध के साथ देखकर हैरान रह जाएंगी।
अनिरुद्ध से मिलेगी अर्शी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी जब अनिरुद्ध से मिलने जाएगी वो उससे कहेगी कि वो अपनी डांस परफॉर्मेंस के लिए दुबई जाएगी। हालांकि, अनिरुद्ध अर्शी से कहेगा कि वो अभी बात नहीं करना चाहता है, उसे नींद आ रही है। अनिरुद्ध की ये बात सुनकर अर्शी और ज्यादा नाराज हो जाएगी। वो कहेगी कि अभी जब झनक आई थी तब तो वो ठीक महसूस कर रहा था। अर्शी गुस्से में अनिरुद्ध के रूम से बाहर आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: अर्शी पर चिल्लाएगा अनिरुद्ध, बोस परिवार को लगेगा झटका
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !