Jhanak Spoiler: सृष्टि को कोर्ट में लगेगा जोरदार झटका, विनायक ने पत्नी के खिलाफ चली चाल
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में एक और ट्विस्ट आनेवाला है। सृष्टि मुखर्जी के वकील कोर्ट में झनक के खिलाफ झूठा सबूत पेश करते हैं, लेकिन अब कोर्ट में सृष्टि मुखर्जी के खिलाफ एक ऐसा सबूत पेश होने वाला है जिससे सबके होश उड़ जाएंगे। एक एपिसोड में आपने देखा था कि सृष्टि बृजभूषण से मिलने पहुंची थी। उस वक्त बृजभूषण ने सृष्टि की आवाज रिकॉर्ड की थी। सृष्टि जिस बृजभूषण से बात करने पहुंची थी, वो कोई और नहीं बल्कि झनक के पिता यानी असली बृजभूषण थे।
असली बृजभूषण की चाल में फंसी सृष्टि
असली बृजभूषण ने कुलभूषण के जैसे ही बाल कटवा लिए हैं। इस वजह से सृष्टि को गलतफहमी हो जाती है और वो असली बृजभूषण के सामने सारी सच्चाई बता देती है। कोर्ट में जब सृष्टि की रिकॉर्डिंग बजती है, वो कहती है कि ये नकली है। उसे फंसाने के लिए चाल चली जा रही है।
हालांकि, जज ने अभी अपना फैसला नहीं सुनाया है। उन्होंने उस दिन की सुनवाई को खत्म कर दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस सबूत से कोर्ट का फैसला झनक के पक्ष में होगा? अगर ऐसा होता है तो सृष्टि की जिंदगी तबाह होने वाली है।
अपनी पत्नी के खिलाफ विनायक की चाल
बृजभूषण को सृष्टि की रिकॉर्डिंग करने में सृष्टि के पति विनायक ने मदद की है। सृष्टि को ये पता चल जाता है, वो विनायक से बात करने जाती है। विनायक उसे खरीखोटी सुना देता है। इतने में बृजभूषण वहां आ जाते हैं। वो विनायक से बात कर रहे होते हैं। तभी सृष्टि खुद से बात करती है और कहती है कि वो उसकी जिंदगी तबाह कर देगी।
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के पिता अनिरुद्ध से कहेंगे कि उन्हें नहीं पता वो कब तक जिएंगे, लेकिन अगर वो इस दुनिया से चले जाते हैं तो वो वादा करे कि हमेशा झनक का साथ देगा। अनिरुद्ध इस वादे को झनक के पिता से करेगा। हालांकि, झनक इस बात पर बेहद नाराज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली के 50 करोड़ मानहानि केस पर सौतेली बेटी बोलीं- असली करैक्टर सामने आ गया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # सीरीयल