Jhanak Spoiler: सृष्टि को लगा एक और झटका, झनक को मारने की कोशिश के लिए आया गवाह
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब नया मोड़ आनेवाला है। एक के बाद एक सृष्टि की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। अब कोर्ट में ये साबित होगा कि कैसे सृष्टि ने तेजस के साथ मिलकर झनक को मारने की कोशिश की है। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आपको देखने को मिल सकता है कि अनिरुद्ध को गोली लग सकती है। कोर्ट में अब सृष्टि के खिलाफ एक और गवाह आ गया है, जो सृष्टि रैना के खिलाफ सबूत पेश करेगा।
कोर्ट में सृष्टि के खिलाफ एक और गवाह
कोर्ट में अनिरुद्ध के पिता आदित्य कपूर का नाम छेड़ेंगे। वो कहेंगे कि जब झनक का एक्सिडेंट हुआ था, तब उसके साथ गाड़ी में आदित्य कपूर मौजूद था। वो झनक का रेप करना चाहता था। अनिरुद्ध के पिता के ये आरोप सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। लेकिन झनक के वकील कोर्ट में प्रोडक्शन के उस लड़के को पेश करेंगे जो उस वक्त झनक के साथ कार में मौजूद था।
तेजस और सृष्टि के खिलाफ कोर्ट में पेश होगा सबूत?
वो लड़का कोर्ट में आकर कहेगा कि उसको पैसे की जरूरत थी। तेजस ने उसे कहा था कि अगर वो झनक को मारने में मदद करेगा तो उसे पैसे मिलेंगे। वो कहेगा कि तेजस के साथ सृष्टि मुखर्जी भी इस प्लान का हिस्सा थीं। ये सुनकर अनिरुद्ध के पिता पूछेंगे कि क्या उसके पास ये साबित करने का सबूत है। इसपर वो कहेगा कि समय आनेपर वो सबूत भी देगा।
वहीं, आनेवाले एपिसोड में झनक के जीवन में एक बड़ा तूफान आनेवाला है। झनक के घर के बाहर फायरिंग होगी। इस फायरिंग में अनिरुद्ध की जान पर खतरा मंडरा सकता है। गोली की आवाजा सुनकर झनक को झटका लगेगा। अब शो में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर ये हमला किसने करवाया है और क्या इस हमले के बाद अनिरुद्ध के माता-पिता सृष्टि पर सवाल उठाएंगे?
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध को लगी गोली, किसने करवाया हमला?