Jhanak Spoiler: अप्पू दी की शादी को लेकर बोस हाउस में बवाल, झनक करेगी सबकी बोलती बंद
3 months ago | 27 Views
झनक सीरियल में इस वक्त बोस हाउस में हर रोज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। घर में झनक के होने से अर्शी बेहद नाराज है। वहीं, अनिरुद्ध भी झनक के खुलासे से हैरान है। हालांकि, इस बार झनक एक ऐसे रूप में बोस परिवार में आई है कि वो किसी को भी उसे बेइज्जत करने का मौका नहीं दे रही है। झनक अब अप्पू दी की शादी की जिम्मेदारी भी लेगी। वो सबके सामने ऐलान करेगी कि अप्पू दी की शादी मंदिर में नहीं बल्कि घर में होगा।
झनक ने अप्पू दी से किया वादा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि ललॉन और उसकी मां अभी बोस हाउस में ही हैं। अनिरुद्ध की मां, पापा और दादी साफ कर देंगे कि अप्पू की शादी बोस हाउस में नहीं होगी। अनिरुद्ध कहेगा कि अप्पू दी इस घर की बेटी हैं तो उनकी शादी इसी घर से होगी। अप्पू दी की शादी को लेकर हो रही चर्चा पर झनक सबके सामने अप्पू दी से वादा करेगी कि उनकी शादी वो मंदिर में नहीं बल्कि घर से करवाएंगी।
झनक करेगी सबकी बोलती बंद
झनक की बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अनिरुद्ध के पिता उसपर तंज कसते हुए कहेंगे कि क्या उसने कोलकाता में घर ले लिया है? वहीं, बड़ी मां और अप्पू दी के पापा भी झनक से पूछेंगे कि वो ऐसा क्यों कह रही है। जब बोस हाउस में शादी नहीं हो सकती तो दूसरा ऐसा कौन सा घर है जहां अप्पू की शादी वो करवाना चाहती है? झनक का ये वादा देख हर किसी की बोलती बंद हो जाएगी।
झनक क्या कर रही है प्लान?
सभी को पता है कोलकाता में झनक का अपना कोई घर नहीं है। झनक का ऐलान सुनकर हर कोई हैरान है। अगर आप भी यही सोच रहे हैं कि झनक कौन से घर से अप्पू दी की शादी करवाएगी, तो चलिए हम बताते हैं। इंडियन फोर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, झनक बड़ी मां को लेकर मीनू के पास जाएगी। बड़ी मां और झनक मीनू से अनुरोध करेंगे कि वो अप्पू दी की शादी उसके घर में होने दें। बड़ी मां और झनक की बात सुनकर मीनू तुरंत मान जाएगी। वो बड़ी मां से कहेगी कि वो खुशी-खुशी अपने घर में अप्पू दी की शादी करवाएगी।
ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह अपनी शादी में मेंहदी से बनवाना चाहते थे ये खास डिजाइन, दीपिका की हिना आर्टिस्ट ने बताया
#