Jhanak Spoiler: झनक को चलेगा ललॉन के पिता के कातिल का पता, क्या अनिरुद्ध के पिता की होगी गिरफ्तारी?
3 months ago | 27 Views
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अप्पू दी के लिए गोल्ड का सेट खरीदकर लेकर आएगी। ज्वेलरी स्टोर में झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात होगी। अनिरुद्ध झनक को घर छोड़ने के लिए लिफ्ट देने की बात करेगा। हालांकि, झनक मना कर देगी। फिर अनिरुद्ध झनक से कहेगा कि क्यों आदित्य कपूर ने उसे छोड़ दिया। झनक नाराज हो जाएगी। वहीं, अप्पू दी अपना गिफ्ट देखकर बहुत खुश हो जाएंगी।
ललॉन को अरेस्ट करने आएगी पुलिस
अप्पू दी की शादी में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। आपको पता है अनिरुद्ध के पिता ने ललॉन को गिरफ्तार कराने के लिए एक बड़ी चाल चली है। अप्पू दी की शादी के दिन ही कोलकाता पुलिस ललॉन की गिरफ्तारी के लिए बोस हाउस में आएगी। हालांकि, झनक पुलिस को पहले ही रोक दी है। वो पूछेगी कि क्या उनके पास ललॉन को गिरफ्तार करने का वॉरेंट है?
झनक को पता चलेगी शुभ की सच्चाई
सीरियल गॉसिप की मानें तो झनक को जल्द ही ललॉन के पिता के कातिल के बारे में पता चलेगा। आपको बता दें, ललॉन के पिता की मौत के पीछे अनिरुद्ध के पिता का ही हाथ है। रिपोर्ट्स की मानें तो ललॉन के पिता की खून हुआ था और शुभ का उस चीज से कनेक्शन है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ललॉन के पिता के कातिल के बारे में जानने के बाद झनक शुभ की गिरफ्तारी कराएगी?
वहीं, आज के एपिसोड में आप ये भी देखेंगे कि अनिरुद्ध की बहन झनक से सवाल-जवाब करेगी। वो झनक से पूछेगी कि उसने इतना महंगा हार कहां से खरीदा। उसके पास इतने पैसे कहां से आए। अनिरुद्ध की बहन आदित्य को लेकर भी सवाल करेगी। सवाल सुनकर झनक का गुस्सा बुरी तरह फूट जाएगा। वो अनिरुद्ध की बहन को जोरदार जवाब देगी।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: सुधांशु पांडे के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर पारस कलनावत बोले- मुझे दुख नहीं हुआ
#