Jhanak Spoiler: झनक देगी अनिरुद्ध की दादी को जवाब, अर्शी की कराएगी बोलती बंद

Jhanak Spoiler: झनक देगी अनिरुद्ध की दादी को जवाब, अर्शी की कराएगी बोलती बंद

12 days ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में झनक के पिता की मौत हो चुकी है। झनक अपने पिता का अंतिम संस्काकर करने पहुंची है। इस दुख की घड़ी में झनके के साथ अनिरुद्ध, छोटॉन, अर्शी के पिता, बड़ी मां, ललॉन और बड़े पापा खड़े हैं। झनक मुंबई जाना चाहती है, लेकिन अनिरुद्ध चाहता है कि झनक अभी कुछ दिनों तक कोलकाता में ही रहे। अर्शी को इस चीज का बुरा लग रहा है, लेकिन अनिरुद्ध अर्शी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहा है।

अनिरुद्ध की दादी को झनक का जवाब

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध की दादी झनक के पिता का श्राद्ध करने की बात करेंगी। वो कहेंगी कि घर में उनके छोटे बेटे की शादी है। वो इस खुशी के मौके पर किसी की मौत का साया नहीं पड़ने देंगी। दादी को जवाब देते हुए झनक कहेगी कि वो अपने पिता की श्राद्ध इस घर से नहीं करना चाहती है। वो बहुत पहले इस घर से चली जाती लेकिन…

झनक पर बरसेगी अनिरुद्ध

झनक उतना बोलेगी कि अर्शी बीच में ही उसपर बरस पड़ेगी। अर्शी जब झनक को सुना रही होगी,  अनिरुद्ध अर्शी के खिलाफ आवाज उठाएगा। वो कहेगा कि वोे चाहता है झनक अभी यहीं रुके। अनिरुद्ध को अपने प्यार का एहसास हो गया है, लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सारे घरवालों के सामने अनिरुद्ध अपने इस प्यार का ऐलान करेगा। 

अर्शी को झनक ने दिया जोरदार जवाब

अभी झनक की मां को लेकर फैसला आना है। सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है। हालांकि, झनक जानती है कि सृष्टि मुखर्जी उसकी मां है, लेकिन वो सृष्टि का नाम नहीं लेना चाहती है। अर्शी को भी वो यही कहेगी की काश ये बात सच नहीं होती कि वो और अर्शी बहनें हैं। 

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा की बेटी पर लगेगा कातिल का टैग! बारी-बारी खुलेंगी राही की करतूतें

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# Jhanak     # अनिरुद्ध    

trending

View More