Jhanak Spoiler: झनक-अनिरुद्ध का होगा प्री-वेडिंग शूट, अर्शी चलेगी कौन सी नई चाल?
3 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में इस वक्त हाई वोल्टेज इमोशनल ड्रामा चल रहा है। अर्शी, अनिरुद्ध और झनक के बीच चल रही लव स्टोरी में हर रोज नया मोड़ आ रहा है। अबतक आपने देखा कैसे अनिरुद्ध ने अर्शी के सामने साफ कर दिया है कि वो झनक से प्यार करता है। इस बात पर अर्शी और अनिरुद्ध की बहस हो रही होती है। झनक उनकी बातें सुन लेती है और बोस हाउस बिना बताए छोड़कर चली जाती है।
बोस हाउस को छोड़कर गई झनक
बड़ी मां अनिरुद्ध को बताती हैं कि झनक अपने कमरे में नहीं है। इसके बाद, अनिरुद्ध उसके कमरे में जाता है, उसे ढूंढता है। हालांकि, जब झनक कहीं नहीं मिलती है तो उसके कमरे से एक चिट्ठी मिलती है। इस चिट्ठी में झनक घर छोड़कर जाने की बात लिखती है। अनिरुद्ध झनक को ढूंढते हुए बाहर जाता है। वो झनक को घर नहीं छोड़कर जाने के लिए कहता है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक को अपने साथ बोसा हाउस में वापस लाएगा। वो सबके सामने कहेगा कि उसे झनक से शादी करनी है।
अर्शी का नया खुलासा
शो का नया प्रोमो आया है। प्रोमो में देखने को मिला कि झनक और अनिरुद्ध का प्री-वेडिंग शूट होगा। कैमरामैन दोनों को पास आने के लिए कहेगा। झनक अनिरुद्ध से कहती है कि ये सब करने की क्या जरूरत थी। झनक की बात सुनकर अनिरुद्ध कहेगा कि क्योंकि वो दोनों साथ में रहना चाहते हैं इसलिए वो इसे खुशी से करेंगे। झनक और अनिरुद्ध अपने खुशी के पल जी ही रहे होते हैं कि तभी अर्शी एक नया खुलासा करती है।
हैरान रह गए अनिरुद्ध और झनक
प्रोमो में देखने को मिला है कि झनक और अनिरुद्ध अपना फोटोशूट करवा रहे होते हैं कि तभी अर्शी वहां आ जाती है। वो अनिरुद्ध और झनक को शादी की बधाई देती है। लेकिन इसी के साथ वो अनिरुद्ध से कहेगी कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है। ये सुनकर झनक और अनिरुद्ध हैरान रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Jhanak: झनक के खिलाफ बिपाशा की नई चाल, अप्पू की होगी बेइज्जती
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# झनक # अनिरुद्ध # अर्शी