Jhanak Spoiler: सृष्टि को फंसाएगा नकली बृजभूषण, चली ये तगड़ी चाल

Jhanak Spoiler: सृष्टि को फंसाएगा नकली बृजभूषण, चली ये तगड़ी चाल

1 month ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। इस वक्त शो में सृष्टि मुखर्जी और झनक के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। कोर्ट की पहली सुनवाई में असली बृजभूषण सृष्टि के खिलाफ एक तगड़ा सबूत पेश करते हैं। हालांकि, अनिरुद्ध के पिता, जो सृष्टि का केस लड़ रहे हैं वो सृष्टि को सही साबित करने में लगे हैं। इस लड़ाई में नकली बृजभूषण का नाम भी आ रहा है। अब खुद को बचाने के लिए नकली बृजभूषण सृष्टि के खिलाफ ही चाल चलेगा। 

नकली बृजभूषण चलेगा सृष्टि के खिलाफ चाल

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सृष्टि नकली बृजभूषण से मिलने पहुंचेगी। वहां, वो कहेगी कि एक बार वो हार गई इसका मतलब ये नहीं है कि वो दोबारा भी हार जाएगी। इसपर नकली बृजभूषण कहेंगे कि झनक तुम्हारी बेटी है। जवाब में सृष्टि कहेगी कि वो उसकी बेटी है, उसे बस कोख में पाला था उसने, लेकिन उसके बाद उसे वो छोड़कर चली आई थी। नकली बृजभूषण सृष्टि की ये बात रिकॉर्ड कर लेंगे। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये सबूत सृष्टि के खिलाफ कोर्ट में इस्तेमाल होगा? क्या इस सबूत से झनक और असली बृजभूषण को जीत मिलेगी? इधर अनिरुद्ध अपने परिवार के खिलाफ जाकर झनक के साथ खड़ा है। हालांकि, झनक अनिरुद्ध को बार-बार अपने से दूर कर रही है। 

अपने पिता को जवाब देगा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध ने अपने पिता के खिलाफ जाकर झनक का साथ दिया है। इस बात से अनिरुद्ध के पिता बहुत नाराज हैं। अनिरुद्ध अपने पिता की नाराजगी पर भी ध्यान नहीं दे रहा है। वो उनसे कहेगा कि उसे उन्हें अपना पिता कहने में भी शर्म आ रही है। वो कहेगा कि वो गलत का साथ दे रहे हैं और वो कभी भी गलत का साथ नहीं देगा। अर्शी भी अनिरुद्ध पर बरसेगी, लेकिन अनिरुद्ध उसको भी शांत करा देगा। 

ये भी पढ़ें: Anupama 24 Nov: पाखी को वापस लाने की पकड़ी जिद, अनुपमा रखेगी बच्चों के सामने यह शर्त

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# झनक     # अनिरुद्ध     # अर्शी    

trending

View More