Jhanak Spoiler: अप्पू दी की शादी में ड्रामा, अर्शी को घर से जाने के लिए कहेगा अनिरुद्ध

Jhanak Spoiler: अप्पू दी की शादी में ड्रामा, अर्शी को घर से जाने के लिए कहेगा अनिरुद्ध

3 months ago | 31 Views

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अप्पू दी और ललॉन की शादी में बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। ललॉन को पुलिस गिरफ्तार करने आएगी। सब लोग पुलिस को समझाने कि कोशिश करेंगे, लेकिन पुलिस ललॉन को गिरफ्तार करने की बात कहेगी। ललॉन की मां भी शादी में आ जाएगी। हालांकि, ललॉन को गरिफ्तार करना इतना आसान नहीं होगा। सभी बस्तीवाले ललॉन के सपोर्ट में आ जाएंगे। 

ललॉन को अरेस्ट करने आई पुलिस

शो में आप देखेंगे कि जब पुलिस ललॉन को गिरफ्तार करने आएगी, तो सब हैरान रह जाएंगे। हालांकि, ललॉन को उसके खिलाफ चली शुभ की इस चाल का अंदाजा हो जाएगा। वो सबके सामने शुभ से पूछेगा कि उसने ऐसा क्यों किया? क्या वो ललॉन से बदला लेना चाहता है? हालांकि, शुभ उसे कहेगा कि उसने कुछ नहीं किया है। 

ललॉन-अप्पू दी की होगी शादी

ललॉन को जब पुलिस लेकर जानेवाली होगी, तभी सभी बस्तीवाले पुलिस को धमकी देंगे कि अगर ललॉन को कोई गिरफ्तार करके ले जाएगा तो पुलिस स्टेशन का घेराव हो जाएगा। वहीं, इसी दौरान अप्पू दी ललॉन से कहेंगी कि वो उनकी मांग में सिंदूर भर दें ताकि उनकी शादी हो जाए। ललॉन वैसा ही करेगा।

अर्शी को घर से जाने के लिए कहेगा अनिरुद्ध

इसी दौरान अर्शी और अनिरुद्ध की भी बहस हो जाएगी। अर्शी अनिरुद्ध से कहेगी कि उसे इस केस में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है। अनिरुद्ध को ये बात पसंद नहीं आएगी। वो अर्शी से कहेगा कि तुम्हारी मां हमारे परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं। अगर वो चाहे तो वो भी ये घर छोड़ कर जा सकती है। 

खुलेगी शुभ की पोल

इतना ही नहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पुलिस स्टेशन में शुभ के पिता की पोल खुल जाएगी। एक पुलिसवाला ही शुभ के पिता को सबके सामने एक्सपोज करेगा। वो सभी लोगों को वो रिकॉर्डिंग सुनाएगा जिसमें शुभ पुलिस से ये बात करते नजर आ रहे हैं कि ललॉन को झूठे केस में फंसाना है। 

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: मनीष जी के सामने खुल गया राज, अभिरा के फंक्शन में देखी अक्षरा की फोटो

#     

trending

View More