Jhanak Spoiler: झनक के खिलाफ बिपाशा की तगड़ी प्लानिंग, चल रही ये चाल
1 month ago | 5 Views
झनक की बोस हाउस में वापसी हो चुकी है। उसके घर में आते ही नया ड्रामा शुरू हो गया है। अनिरुद्ध के घरवाले झनक को घर में रहने नहीं देना चाहते हैं, लेकिन अनिरुद्ध ने साफ कर दिया है कि अगर झनक घर से जाती है तो वो भी झनक के साथ जाएगा। अनिरुद्ध के इस फैसले से घरवाले उसे घर में रहने देने के लिए मान जाते हैं। हालांकि, अर्शी अपना आपा खो देती है। बड़ी मां झनक को उसके कमरे में ले जा रही होंगी, तभी अर्शी उसे धक्का दे देगी।
अर्शी ने दिया झनक को धक्का
अर्शी के धक्का देने से झनक नीचे गिर जाएगी और बेहोश हो जाएगी। अर्शी के पिता भी इस दौरान बोस हाउस में मौजूद होंगे। वो अर्शी की ऐसी हरकत देखकर अर्शी से नाराज हो जाएंगे। वो कहेंगे कि अर्शी की वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ रहा है। अनिरुद्ध भी अर्शी पर बुरी तरह भड़क जाएगा। इसके बाद, झनक को होश आएगा और बड़ी मां उसे कमरे में ले जाएंगी।
झनक के खिलाफ बिपाशा की तगड़ी प्लानिंग
अब अनिरुद्ध की भाभी झनक के खिलाफ तगड़ी प्लानिंग कर रही हैं। वो कहेंगी कि इसके लिए वो आदित्य की मदद लेंगी। वो कहेंगी कि वो झनक के फोन से आदित्य कपूर को मैसेज करेंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर झनक के जीवन में आदित्य की एंट्री होगी? इधर अनिरुद्ध को झनक के लिए अपने प्यार का एहसास हो गया है। वो छोटॉन के सामने इस बात को मानेगा। छोटॉन और अनिरुद्ध बात कर रहे होंगे। छोटॉन उसे झनक से शादी करने की नसीहत देंगे। अर्शी ये बात सुन लेगी।
शो में एक और कहानी बुन रही है। ललॉन के घर में उसकी बहन अप्पू से लड़ाई कर रही है। वो अप्पू से नाराज है, वो अप्पू और सबको बुरा भला कह रही है। हालांकि, अब अप्पू दी और ललॉन के जीवन में नई आशा आई है। वो दोनों अब गाना गाकर पैसे कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: YRKKH: अभिरा को बी नानू के खिलाफ भड़काएगा अभीर, पौद्दार हाउस में आएगा भूचाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # अनिरुद्ध # अर्शी