Jhanak Spoiler: बिपाशा की नई चाल सबको करेगी हैरान, क्या जाल में फंसेगा लालॉन?

Jhanak Spoiler: बिपाशा की नई चाल सबको करेगी हैरान, क्या जाल में फंसेगा लालॉन?

2 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब नया ट्विस्ट आने वाला है। बोस परिवार में बिपाशा अपने पति लाल के साथ मिलकर कोई प्लान तैयार कर रही है। इस प्लान के निशाने पर लालॉन और झनक हैं। बिपाशा कुछ ऐसी चाल चलने की कोशिश कर रही है जिससे बोस परिवार के सभी लोग लालॉन और झनक से नफरत करने के लिए है। वहीं, झनक नई मुसीबत में फंस गई है। अभी अनिरुद्ध और विहान दोनों की झनक की नई मुसीबत से अनजान हैं।

झनक पर आई नई मुसीबत

झनक को जो लोग बस में मिले थे, उन लोगों ने झनक को बेच दिया है। झनक को जैसे ही इस सच्चाई का पता चलेगा वो हैरान रह जाएगी। सच्चाई पता चलते ही वो वहां से भागने की कोशिश करेगी। हालांकि, झनक वहां से भाग नहीं पाएगी। उसे रोक लिया जाएगा। उसपर तैयार होने के लिए दवाब बनाया जाता है।

एक लड़की करेगी झनक की मदद

झनक जब तैयार होने जाएगी तो उसे एक लड़की मिलेगी। वो उससे कहेगी कि एक बार जो यहां आ जाता है, वो कभी वापस नहीं जा पाता। झनक ये सुनने के बाद और परेशान हो जाएगी। फिर वो लड़की झनक से पूछेगी कि क्या वो यहां से भागना चाहती है? वो लड़की झनक से कहेगी कि अगर वो यहां से भाग भी जाएगी तो कोई ना कोई उसके पीछा जरूर करेगा। वो लड़की झनक को पुलिस स्टेशन जाने की सलाह देगी।

क्या पुलिस करेगी झनक की मदद?

झनक उस लड़की की मदद से घर से तो भाग जाएगी, लेकिन जैसे ही वो मार्केट में पहुंचेगी उसे दो गुंडे रोक लेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक उन गुंडों के चंगुल से बचकर पुलिस स्टेशन जा पाएगी? क्या पुलिस करेगी झनक की मदद?

ये भी पढ़ें: Anupamaa 13 Feb: कोठारी परिवार की बातों में आएगी राही, प्रेम को करेगी नाराज, सिर पकड़ लेगी अनुपमा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# झनक     # सीरियल    

trending

View More