Jhanak Spoiler: बिपाशा ने चली चाल, आदित्य की वापसी से बिगड़ा झनक-अनिरुद्ध का रिश्ता
11 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में झनक मुसीबतों के दौर से गुजर रही है। अनिरुद्ध लगातार झनक को मनाने की कोशिश कर रहा है। वो झनक के साथ रहना चाहता है, लेकिन झनक उसे बार-बार मना कर रही है। इस बीच बिपाशा झनक के खिलाफ एक चाल चलेगी। बिपाशा की चाल कामयाब होती भी नजर आएगी। अनिरुद्ध और झनक के रिश्ते में दरार आएगी। वहीं, शो में एक बार फिर आदित्य की वापसी होगी।
बिपाशा ने चली झनक के खिलाफ चाल
बिपाशा झनक के कमरे से उसका फोन चुरा लेगी। वो झनक के फोन से आदित्य को मैसेज करेगी। बिपाशा के मैसेज करने से पहले अनिरुद्ध झनक से कहेगा कि आदित्य को मैसेज करके उसे यहां बुला ले, लेकिन झनक मना कर देगी। वो कहेगी कि वो आदित्य को परेशान नहीं करना चाहती है। हालांकि, अनिरुद्ध कहेगा कि अगर वो आदित्य को नहीं बुलाएगी, तो वो खुद आदित्य को कॉल करेगा।
आदित्य को मैसेज करेगी बिपाशा
हालांकि, बिपाशा झनक और अनिरुद्ध की ये बात सुनलेगी। इसके बाद, वो झनक के कमरे से उसका फोन चुरा लेगी। झनक के फोन से बिपाशा आदित्य को मैसेज करेगी। वो आदित्य को मैसेज करेगी कि झनक उसके साथ रहना चाहती है। अनिरुद्ध और झनक दोनों ही बिपाशा की इस चाल के बारे में नहीं जानते हैं।
झनक से नाराज होगा अनिरुद्ध
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के पिता के श्राद्ध के दिन आदित्य की वापसी होगी। आदित्य और अनिरुद्ध अलग से बात कर रहे होंगे। अनिरुद्ध झनक के बारे में आदित्य को बता रहा होगा। तब आदित्य कहेगा कि झनक ने उसको ये सब पहले ही बता दिया है। इसके बाद, आदित्य कहेगा कि झनक ने कहा है कि वो उसके साथ रहना चाहती है। आदित्य की बात सुनते ही अनिरुद्ध को झटका लगेगा और वो झनक से नाराज होगा।
ये भी पढ़ें: TRP Report: अनुपमा और ये रिश्ता को लगा झटका, नंबर वन बना स्टार प्लस का ये शो
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# झनक # सीरीयल