
Jhanak Spoiler: बिपाशा को लगा तगड़ा झटका, लाल ने दी घर से निकालने धमकी
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में आपने देखा कि कैसे बोस परिवार में एक नया तूफान आया है। ये तूफान झनक की वजह से नहीं बल्कि बिपाशा की वजह से आया है। बिपाशा की सच्चाई सामने आने के बाद बिपाशा का पति लाल उसपर बुरी तरह भड़क गया है। लाल का ये रूप देखकर बिपाशा को तेज झटका लगा है। बिपाशा का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मुश्किल घड़ी में जहां हर कोई बिपाशा पर सवाल उठा रहा है, झनक उसके साथ खड़ी है।
बिपाशा पर फूटा लाल का गुस्सा
लाल को जैसे ही पता चला कि बिपाशा की मां बनारस में नाच-गाना करके पैसे कमाती थीं और बिपाशा के असली पिता एक कोठे पर काम करते हैं, लाल बहुत ज्यादा नाराज है। वो बिपाशा और उसकी मां की लगातार बेइज्जती कर रहा है। बिपाशा उससे रोते हुए अपनी मां की बेइज्जती नहीं करने के लिए कहती है, लेकिन लाल उसकी एक भी बात नहीं सुनता।
झनक ने पूरे परिवार के सामने लाल को कराया चुप
लाल के साथ-साथ लाल की दादी और अनिरुद्ध की मां भी बिपाशा पर सवाल उठा रही हैं। जहां हर कोई बिपाशा के खिलाफ है, झनक सबके सामने बिना डरे उसका साथ देती है। बिपाशा को लगेगा कि झनक उसके जले पर नमक छिड़कने की कोशिश कर रही है। लाल बिपाशा और उसकी मां को भला-बुरा कह रहा होता है कि तभी झनक पूरे परिवार के सामने उसपर सवाल उठाती है।
लाल करेगा झनक की बेइज्जती
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि लाल बिपाशा को घर से जाने के लिए कहेगा। हालांकि, झनक कहेगी कि वो बिपाशा को इस तरह घर से नहीं निकाल सकता है। लाल गुस्से में झनक की तुलना बिपाशा से करेगा। लाल की ये बात सुनकर झनक हैरान रह जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक अपनी बेइज्जती का जवाब लाल को देगी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!