Jhanak Spoiler: सृष्टि की सलाह से बदलेगी अर्शी की लाइफ, सिद्धार्थ के साथ होगा धोखा?

Jhanak Spoiler: सृष्टि की सलाह से बदलेगी अर्शी की लाइफ, सिद्धार्थ के साथ होगा धोखा?

10 days ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि कोर्ट से झनक के केस को नई डेट मिली थी। वहीं, जज ने उसे जेल जाने का आदेश दिया था। झनक के जेल जाने से अनिरुद्ध बुरी तरह टूट जाता है और पूरी रात जेल के बाहर बिताता है। वहीं, वो अर्शी को भी साफ कर देगा कि उसे उसके साथ नहीं रहना है। अनिरुद्ध की बात से बोस परिवार में एक नया तूफान देखने को मिल सकता है। 

सिद्धार्थ और अर्शी की हो रही दोस्ती

वहीं, शो में एक नई एंट्री हुई है। अर्शी के जीवन में चल रहे तूफान के बीच अर्शी उस शख्स पर भरोसा कर रही है। अर्शी सिद्धार्थ से मिलने जाती है और उसे बताती है कि उसके जीवन में क्या चल रहा है। सिद्धार्थ अर्शी को सहज महसूस कराने की कोशिश करेगा। 

सृष्टि अपनी बेटी अर्शी को क्या देगी सलाह?

सिद्धार्थ के हाव-भाव से लग रहा है कि वो अर्शी को पसंद करता है। आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अर्शी की मां सृष्टि उसे सिद्धार्थ के साथ प्यार का नाटक करने की सलाह देगी। सृष्टि अनिरुद्ध को सबक सिखाने के लिए अर्शी को ऐसा करने की सलाह देगी। 

बिपाशा चल रही झनक के खिलाफ नई चाल

इधर बिपाशा भी झनक को जेल से छुड़ाना चाहती है। वो चाहती है कि झनक जेल से जल्दी से जल्दी बाहर आए और वो उसे अपने पिता के हाथ सौंप पाए। बिपाशा अपनी मां से कहती है कि अगर झनक को पता चलेगा कि अनिरुद्ध को कुछ हो गया है, तो वो जेल से भी बाहर आने में पूरा दम लगा देगी। क्या बिपाशा अपनी चाल में कामयाब हो पाएगी? 

ये भी पढ़ें: Upcoming Twist: परी और माही में होगा जोरदार झगड़ा, इस वजह से शुरू होगा हाई वोल्टेज ड्रामा!

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# झनक     # सीरियल    

trending

View More