
Jhanak Spoiler: अर्शी को लगेगा झटका, अपनी बहन झनक से होगी मुलाकात?
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस परिवार और पारेख परिवार में ड्रामा जारी है। पारेख परिवार में झनक जहां घर की बेटिंयों के लिए आवाज उठा रही है। तो वहीं, बोस परिवार में घरवालों के बीच अनबन जारी है। झनक विहान की बड़ी भाभी की बेटी (प्रियांशी) को डांस सिखाकर उसे कम्पटीशन में लेकर जाती है। वो अपनी सास से झूठ बोलकर प्रियांशी को स्कूल लेकर जाती है। वहीं, इधर लड़के वाले उसे देखने के लिए घर आ जाते हैं।
अपनी सास से झनक ने बोला झूठ
झनक की सास बार-बार अपनी बड़ी बहु से कहेगी कि प्रियांशी को कमरे से लेकर आए। जब प्रियांशी बहुत देर तक नहीं आती है तो विहान की छोटी भाभी प्रियांशी के कमरे में जाती है। तब उसे पता चलता है कि प्रियांशी कमरे में नहीं है। वो नीचे आकर सबको बताती है कि प्रियांशी घर में नहीं है। ये सुनकर झनक की सास के होश उड़ जाते हैं। लड़केवाले ये बात सुनकर जा ही रहे होते हैं कि तभी लड़का कहता है कि वो लड़की से मिलकर ही जाएगा। जब झनक वापस आती है तो सबसे माफी मांगती है। लड़का प्रियांशी से शादी के लिए हां कर देता है।
अर्शी और झनक की होगी मुलाकात?
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी और अनिरुद्ध विहान के घर जाने का प्लान कर रहे हैं। अनिरुद्ध जानता है कि वहां पर झनक है इसलिए वो अर्शी को वहां ले जाने से घबरा रहा है, लेकिन अर्शी ने वहां जाने के लिए बहुत उत्साहित है। प्रोमो में देखने को मिला कि वहां जाने से पहले अनिरुद्ध अर्शी से कहेगा कि वहां उसके लिए एक सरप्राइज है।
इधर झनक भी विहान से पूछती है कि अनिरुद्ध आ रहा है क्या? इसपर विहान ने कहा कि उसके साथ अर्शी भी आएगी। झनक सुनकर हैरान हो जाएगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या झनक से मिलकर अर्शी को लगेगा झटका।
ये भी पढ़ें: अनुपमा में आया हाई वोल्टेज सास-बहू ड्रामा, राही और मोटी बा में शुरू हुई तीखी तकरार