Jhanak Spoiler: अर्शी को लगेगा तगड़ा झटका, अनिरुद्ध झनक से करेगा शादी?

Jhanak Spoiler: अर्शी को लगेगा तगड़ा झटका, अनिरुद्ध झनक से करेगा शादी?

4 days ago | 5 Views

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अर्शी के जीवन में बड़ा तूफान आनेवाला है। अर्शी और अनिरुद्ध के बीच पहले से ही काफी मुश्किलें चल रही हैं, लेकिन अब अनिरुद्ध साफ करने वाला है कि वो झनक के साथ रहेगा। अर्शी को ये सुनकर बुरा झटका लगने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध अर्शी को तलाक देकर झनक से शादी करने का प्लान कर रहा है। वो अर्शी को अपनी और झनक की शादी का कार्ड देगा।

झनक से शादी करेगा अनिरुद्ध?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झनक के आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि अर्शी अनिरुद्ध का कमरे में इंतजार कर रही होगी। उसका कमरा सजा होगा। वो खुद से बात कर रही होगी कि क्या अनिरुद्ध को ये दिन याद होगा। अर्शी कहेगी कि इसी दिन वो और अनिरुद्ध पहली बार मिले थे। अर्शी जब अनिरुद्ध का इंतजार कर रही होगी, अनिरुद्ध कमरे में आकर अर्शी से माफी मांगेगा। माफी मांगने के बाद, अनिरुद्ध अपनी और झनक की शादी का कार्ड उसे देगा। 

झनक के करीबी को लगेगी गोली

वहीं, अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध लगातार झनक से बात करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन झनक उसे नजरअंदार करेगी। वहीं, शो के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि झनक जा रही होगी कि तभी गोली की आवाज आएगी। आवाज आने के बाद झनक भागते हुए अनिरुद्ध की तरफ जाएगी। 

अनिरुद्ध ने झनक के पिता से किया वादा

अभी ये साफ नहीं है कि गोली अनिरुद्ध को लगेगी या झनक के पिता के। अगर झनक को पिता को ये गोली लगती है, तो बता दें कि झनक के पिता ने अनिरुद्ध से कहा था कि उनके जाने के बाद उसे ही झनक का ख्याल रखना होगा। झनक ने इसपर आपत्ति जताई थी, लेकिन अनिरुद्ध ने झनक के पिता से वादा किया है। अब अनिरुद्ध अपने इसी वादे को निभाएगा।  

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभिरा को बच्चे का सच बता देगा रोहित! पौद्दार परिवार में आने वाला है भूचाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक     # अनिरुद्ध    

trending

View More