Jhanak Spoiler: अर्शी ने की सारी हदें पार, झनक को सबके सामने देगी धक्का
2 months ago | 5 Views
झनक का आनेवाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अर्शी झनक को सबके सामने पीछे से धक्का दे देगी और झनक के सिर में गहरी चोट आ जाएगी। झनक वहीं बेहोश हो जाएगी। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक का आमना-सामना बिपाशा, लाल, अनिरुद्ध के पिता और अनिरुद्ध की मां से होगा। झनक को देखते ही अनिरुद्ध के पिता उसपर बुरी तरह भड़क जाएंगे। वो झनक से पूछेंगे कि वो यहां क्या कर रही है। इतना ही नहीं, वो अस्पताल के मैनेजमेंट से झनक को अस्पताल से निकालने के लिए कहेंगे।
झनक पर भड़केंगे अनिरुद्ध के पिता
अनिरुद्ध के पिता जब झनक अस्पताल से निकालने के लिए कहेंगे तो उन्हें जवाब मिलेगा कि हमें नहीं पता कि आपके परिवार में क्या चल रहा है। पर इन लोगों ने अनिरुद्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया है। हम उन्हें यहां से जाने के लिए नहीं कह सकते। आदित्य भी झनक की साइड लेता नजर आएगा। वो कहेगा कि अस्पताल किसी की प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं है। झनक को यहां रुकने से कोई नहीं रोक सकता।
झनक उठाएगी त्रिशूल
झनक अनिरुद्ध के परिवार से कहेगी कि वो बस अनिरुद्ध के माथे पर पूजा का फूल लगाना चाहती है। पहले बिपाशा झनक को धक्का देगी। झनक के हाथ से पूजा का फूल गिर जाएगा। इस बात पर झनक अपना आपा खो देगी और कहेगी कि उसे पूजा का फूल जमीन पर फेंकनी की सजा जरूर मिलेगी। इसके बाद, झनक अनिरुद्ध की मां से भीख मांगेगी कि उसे अनिरुद्ध से मिलने दिया जाए। लेकिन तनुजा भी उसको धक्का दे देगी। इसके बाद, झनक माता का त्रिशूल उठा लेगी और हर कोई डर जाएगा।
अर्शी देगी झनक को धक्का
आप देखेंगे कि झनक अनिरुद्ध के पूरे परिवार के सामने यह दावा करेगी कि वो अनिरुद्ध की पत्नी है। अनिरुद्ध के माता-पिता को सुनाते हुए वो कहेगी कि उनके पास एक जिम्मेदारी थी, अपने बेटे का ध्यान रखना। आपलोग वो जिम्मेदारी भी नहीं निभा पाए। इधर झनक को अस्पताल में देख अर्शी आगबबूला हो जाएगी। वो झनक को जोर से धक्का दे देगी जिसकी वजह से झनक बेहोश हो जाएगी।