
Jhanak Spoiler: बोस हाउस में पुलिस के साथ पहुंची अर्शी, घरवाले हुए हैरान
13 days ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल में अब तक आपने देखा कि झनक शादी के लिए तैयार होकर मंडप में आ गई है। अर्शी ने अभी तक अनिरुद्ध को तलाक नहीं दिया है। झनक को इस बात की चिंता सता रही है कि उसकी शादी में कोई परेशानी आनेवाली है। झनक की ये चिंता सच में बदलेगी। अर्शी बोस परिवार में पुलिस लेकर पहुंचेगी। झनक और अनिरुद्ध जैसे ही मंडप के पास पहुंचेंगे, अर्शी वहां पुलिस लेकर पहुंच जाएगी। ़
पुलिस के साथ पहुंची अर्शी
अर्शी और पुलिस को देखकर सभी लोग हैरान रह जाएंगे। अर्शी कहेगी कि अनिरुद्ध उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा है। अनिरुद्ध के बड़े पापा और बड़ी मां अर्शी की इस हरकत पर नाराजगी जताते हैं। अनिरुद्ध भी उससे कहेगा कि वो उसे तलाक देने को तैयार है, लेकिन वही कोर्ट में नहीं पहुंची।
अर्शी को शांत कराएगी झनक
पुलिस झनक और अनिरुद्ध से सवाल करेंगे कि क्या वो शादी करने जा रहे थे। पुलिस को जवाब देते हुए झनक कहेगी कि क्या उन्हें उसके पास ऐसी कोई निशानी दिखाई दे रही है कि उसकी शादी हो चुकी है? वो पुलिस से कहेगी कि शादी नहीं एक छोटी सी रस्म करने जा रहे थे। अर्शी झनक के जवाब देते ही उससे बुरी तरह बात करती है। झनक उसे वहीं शांत कर देती है।
झनक की बदलेगी लाइफस्टाइल
झनक शो में लीप आनेवाला है। लीप के बाद झनक अपनी पुरी लाइफस्टाइल बदल देगी। वो अपना नाम तक बदल लेगी। लीप के बाद झनक के जीवन में एक छोटी बच्ची भी आएगी। देखना दिलचस्प होगा कि झनक आखिर किस तरह बदलेगी अपनी लाइफस्टाइल।
ये भी पढ़ें: सीआईडी 2 में शिवाजी साटम की जगह लेने पर पार्थ समथान ने की आलोचना, कहा- 'उम्मीद नहीं थी...'