Jhanak Spoiler: अर्शी और झनक का कोर्ट के बाहर ड्रामा, अनिरुद्ध ने भी की अपनी पत्नी की बेइज्जती
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में इस वक्त कोर्ट रूम ड्रामा चल रहा है। सृष्टि और झनक का केस लड़ा जा रहा है। सृष्टि का केस अनिरुद्ध के पिता लड़ रहे हैं और कोर्ट में अनिरुद्ध अपने ही पिता के खिलाफ है। कोर्ट में जज के सामने बृजभूषण सृष्टि के खिलाफ ऐसा सबूत लेकर आए हैं कि हर किसी के होश उड़ गए हैं। वहीं, आज के एपिसोड में झनक और अर्शी के बीच ड्रामा देखने को मिलेगा। दोनों कोर्ट के बाहर खड़े होकर अनिरुद्ध के लिए एक दूसरे से लड़ेंगे।
अनिरुद्ध के पिता को मिलेगा करारा जवाब
कोर्ट में बृजभूषण उस नर्सिंग होम का पर्चा लेकर आएंगे जहां झनक का जन्म हुआ था। उस पर्चे पर सृष्टि मुखर्जी के साइन हैं। कोर्ट में वो डॉक्टर भी आएंगे जो झनक के जन्म के वक्त अस्पताल में मौजूद थे। डॉक्टर के सामने आने के बाद असली और नकली बृजभूषण का मुद्दा उठ जाएगा। झनक के वकील अनिरुद्ध के पिता को सबके सामने करारा जवाब देंगे।
अर्शी की बेइज्जती करेगा अनिरुद्ध
कोर्ट के बाहर जब झनक और बृजभूषण खड़े होंगे, अनिरुद्ध कहेगा कि वो उन दोनों को घर छोड़ेगा। झनक उससे कहेगी कि उसे उनके साथ आने की जरूरत नहीं है। बृजभूषण भी अनिरुद्ध से कहेंगे कि वो अपने आप चले जाएंगे। हालांकि, अनिरुद्ध जिद्द पकड़ लेगा कि वो उन्हें घर छोड़ेगा। इतने में अर्शी वहां आ जाएगी।
अर्शी और झनक के बीच होगा तमाशा
अर्शी को वहां देखते ही अनिरुद्ध उसपर बुरी तरह चिल्ला देगा। वो पूछेगा कि वो यहां क्यों आई है। अर्शी कहेगी कि घरवालों को लगा कि वो दोनों साथ आएंगे। इसपर अनिरुद्ध कहेगा कि जब हाम साथ में आए नहीं थे तो साथ में जाएंगे क्यों? इस बात को सुनकर अर्शी झनक पर बरस पड़ेगी। वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध को चुराने की कोशिश कर रही है। वहीं, झनक उससे कहेगी कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहती है। हालांकि, इसी के साथ वो अर्शी से कहेगी कि उसे अर्शी मजबूर ना करे कि अनिरुद्ध को वो उससे छीन ले।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: पाखी को घर से निकाल फेंकेगी अनुपमा, राही फिर उठाएगी मां के प्यार का फायदाHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक