Jhanak Spoiler: अनिरुद्ध को लगी गोली, किसने करवाया हमला?
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में एक बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। अनिरुद्ध लगातार झनक को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन झनक अर्शी की वजह से अनिरुद्ध से दूरी बना रही है। हालांकि, आनेवाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी वजह से झनक को बहुत पछतावा होने वाला है। इधर झनक का साथ देने की वजह से अनिरुद्ध अपने ही परिवार के खिलाफ हो गया है। वो लगातार अपने माता-पिता से लड़ाई कर रहा है। आज भी बोस हाउस में ड्रामा देखने को मिलेगा।
अनिरुद्ध को लगेगी गोली?
अनिरुद्ध लगातार झनक को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अर्शी की वजह से झनक अनिरुद्ध से दूरी बना रही है। उसका कहना है कि वो किसी का घर खराब नहीं करना चाहती है। हालांकि, आनेवाले एपिसोड में झनक को झटका लगने वाला है। अनिरुद्ध, बृजभूषण और झनक अपने घर के बाहर खड़े होंगे। अनिरुद्ध कहेगा कि उसे झनक से बात करनी है, लेकिन झनक बात करने के लिए मना कर देगी। झनक वहां से जा रही होगी, अनिरुद्ध उसे पीछे से आवाज दे रहा होगा। झनक फिर भी उसकी बात नहीं सुनेगी, लेकिन इस दौरान गोली की आवाज आएगी और झनक गोली की आवाज सुनते ही पीछे मुड़ेगी। वो देखेगी कि अनिरुद्ध जमीन पर गिर रहा है। अब जानना दिलचस्प होगा कि अनिरुद्ध पर ये हमला किसने करवा दिया है।
अनिरुद्ध अपने माता-पिता को देगा जवाब
वहीं, अनिरुद्ध के पिता उससे बहुत नाराज हैं। वो खाने की मेज पर कहेंगे की वो अनिरुद्ध से कानूनी तरह से रिश्ता खत्म कर लेंगे। अनिरुद्ध ये बात सुन लेगा। वो कहेगा कि काश उसके पास भी अपने माता-पिता से अलग होने का हक होता। अनिरुद्ध की बात सुनकर उसकी मां उसपर चिल्लाएंगी, लेकिन अनिरुद्ध उन्हें भी उल्टा जवाब देगा।
इस बीच अर्शी अनिरुद्ध से पूछेगी कि वो उसके साथ रहना चाहता है या नहीं? अनिरुद्ध उसे जवाब देगा कि अगर वो उसके साथ रहना चाहती है तो उसे अपने आप को बदलना होगा। अनिरुद्ध अर्शी को इंसाफ पर भाषण देगा। अनिरुद्ध को गोली लगने के बाद क्या झनक अपनाएगी अनिरुद्ध का साथ?
ये भी पढ़ें: YRKKH: अक्षरा को यादकर भावुक हुए अभिरा और अभीर, Abhira के लिए Abhir ने की अरमान से लड़ाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # अनिरुद्ध # अर्शी