Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध को जाल में फंसाएगी झनक? अर्शी को लगेगा धक्का
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में सृष्टि से बदला लेने के लिए नूतन (झनक) अर्शी के जीवन में एक बड़ा तूफान लाने की तैयारी कर सकती है। सृष्टि की चली चाल की वजह से ही झनक की मुलाकात अपने असली पिता से हो पाई है और उसे अपने जीवन से जुड़ा एक बहुत अहम राज पता चला। झनक को पता चल चुका है कि उसकी मां उर्वशी नहीं बल्कि सृष्टि है। अब वो अपनी असली मां से बदला लेने के लिए असली बृजभूषण के साथ मिलकर चाल चल रही है।
झनक अर्शी के खिलाफ चलेगी बड़ी चाल
सीरियल से जुड़े अपडेट के बारे में जानकारी देने वाले पोर्टल्स की मानें तो आनेवाले एपिसोड्स में देखने को मिल सकता है कि सृष्टि से बदला लेने के लिए झनक अर्शी को परेशान करेगी। वो अनिरुद्ध को अपने प्यार के जाल में फंसाकर, उसे अर्शी से छीन सकती है। सृष्टि और झनक की लड़ाई में अर्शी को बड़ा झटका लग सकता है।
सृष्टि का सच आएगा सबके सामने
इसी के साथ, आनेवाले एपिसोड में आपको झनक और अर्शी के बीच एक और डांस फेस ऑफ होगा। इस डांस फेसऑफ में नूतन (झनक) की जीत हो सकती है। साथ ही, इसी दिन बृजभूषण सारी दुनिया के सामने सृष्टि और अपने रिश्ते की सच्चाई बताएगा। वो सबको ये भी बताएगा कि नूतन (झनक) उसकी और सृष्टि की बेटी है।
आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि एक तरफ झनक सृष्टि से बदला लेने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, सृष्टि के पति विनायक भी उसके खिलाफ कोई बड़ा चाल चलने का प्लान बना रहे हैं। विनायक की चाल का पता उनकी सालगिराह वाले दिन सबके सामने चलेगा। ये तो तय है कि झनक जल्द ही बोस हाउस में वापसी करेगी। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो झनक बनकर ही वापसी करेगी या नूतन बनकर।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: झनक ने बनाया खतरनाक प्लान, सृष्टि के चेहरे से उठेगा पर्दा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # सीरीयल