Jhanak Spoiler Alert: झनक के खिलाफ प्लान सृष्टि को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhanak Spoiler Alert: झनक के खिलाफ प्लान सृष्टि को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अब अर्शी की मां को बड़ा झटका लगने वाला है। उन्होंने तेजस के साथ मिलकर झनक के खिलाफ चाल चली थी, लेकिन अब इस चाल का सबक उन्हें जरूर मिलेगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे बोस हाउस से सृष्टि को पुलिस पकड़कर ले जाएगी। सृष्टि की गिरफ्तारी पर पूरा बोस परिवार हैरान रह जाएगा। अर्शी अपनी मां को गिरफ्तार होता देख अपना आपा खो देगी।

झनक के खिलाफ तेजस का मास्टप्लान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक शूटिंग कर रही होगी। तभी उसके पास प्रोडक्शन का एक आदमी आएगा और कहेगा कि अनिरुद्ध गिर गया है और बेहोश हो गया है। इसके बाद, झनक आदित्य को ये बात बताएगी। फिर झनक गाड़ी में बैठकर झनक अनिरुद्ध से मिलने के लिए निकल जाएगी। हालांकि, उसे रास्ते में ही पता चल जाएगा कि उसके खिलाफ तेजस ने चाल चली है। तेजस को देखकर वो गाड़ी से उतरने की कोशिश करेगी, लेकिन उसे बेहोश कर दिया जाएगा। इसके बाद आप देखेंगे कि झनक को गाड़ी में ही बिठाकर उसे पानी में धक्का दे दिया जाएगा।

अनिरुद्ध करेगा घरवालों पर गुस्सा

आदित्य को जब बहुत देर तक झनक की खबर नहीं मिलेगी तो वो अनिरुद्ध को कॉल करेगा। तब दोनों को पता चलेगा कि झनक शूट से गायब हो गई है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। इसके बाद, अनिरुद्ध अपने घरवालों से सवाल करेगा। वो अपने पिता और माता पर चिल्लाएगा। सृष्टि भी वहां मौजूद होगी। सब उससे कहेंगे कि उन्हें झनक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सृष्टि को पुलिस करेगी गिरफ्तार

हालांकि, सृष्टि की चाल ज्यादा देर छिपी नहीं रहेगी। कोलकाता पुलिस की मदद से अनिरुद्ध झनक के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगा। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बोस हाउस में पुलिस आएगी। वो कहेगी कि तेजस के साथ मिलकर सृष्टि ने झनक के एक्सिडेंट की चाल चली है। बोस हाउस से सृष्टि की गिरफ्तारी होगी।

ये भी पढ़ें: रुपाली गांगुली की वजह से लोग छोड़ते हैं अनुपमा? रुशाद बोले- नहीं लगता इतना नीचे गिरेंगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More