Jhanak Spoiler Alert: नूतन के आने से बिगड़ी सृष्टि की हालत, अर्शी पर फूटा गुस्सा
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस का सीरियल झनक इस वक्त बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर है। झनक की नूतन बनकर वापसी सृष्टि को परेशान कर रही है। इतना ही नहीं, नूतन अपने पिता बृजभूषण के साथ सृष्टि के घर पर पहुंची थी। वो अब सृष्टि से ही डांस सीखेगी। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक के नूतन बनकर वापस आने से सृष्टि बौखला चुकी है। वो अर्शी पर बुरी तरह भड़क जाएगी। वहीं, झनक साफ है कि वो सृष्टि से पहले से भी ज्यादा नफरत करती है। वो अपनी पहचान पाने के लिए सृष्टि पर केस करने की भी तैयारी कर रही है।
क्यों अर्शी पर बुरी तरह भड़की सृष्टि?
दरअसल, सृष्टि डांस अकादमी के लिए अर्शी को डांस सिखा रही होती है। डांस सीखते-सीखते अर्शी जल्द ही थक जाती है। इसके बाद, सृष्टि बुरी तरह अपनी बेटी अर्शी पर भड़क जाती है। अर्शी अपनी मां का ये रूप देखकर हैरान रह जाती है। वो सृष्टि से कहती है कि जब से वो नूतन से मिली हैं, बहुत अलग व्यवहार कर रही है। इसके बाद, सृष्टि रोते हुए कहती है कि उसे कोई सणज नहीं पाया। हर कोई उसे गलत समझ रहा है।
अनिरुद्ध को हो रहा झनक के जिंदा होने का एहसास
इधर अनिरुद्ध भी सभी घरवालों के सामने ऐलान करेगा कि उसे लग रहा है कि झनक जिंदा है और वो किसी भी वक्त सबके सामने आ सकती है। अनिरुद्ध की बात सुनकर सृष्टि चौंक जाएगी। इसी के साथ, सभी घरवालों के भी होश उड़ जाएंगे।
अर्शी के पिता भी सृष्टि को सबक सिखाने के लिए प्लान बना रहे हैं। वहीं, लालॉन भी झनक की मौत के जड़ तक जाने की कोशिश कर रहा है। वो पता लगाने की कोशिश में है क्या झनक ही नूतन है। हालांकि, अनिरुद्ध के पिता तक यह खबर पहुंच चुकी है और वो अपने बड़े भाई से कहते हैं कि लालॉन को इस केस से दूर रहने के लिए कहें।
ये भी पढ़ें: Anupamaa Twist: राही पर भड़केगी अनुपमा, प्रेम पर उठाएगी हाथ, दिखाएगी घर के बाहर का रास्ता
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # अनिरुद्ध # अर्शी