Jhanak Spoiler Alert: मीनू ने दिया अर्शी को जोरदार जवाब, कर दी बोलती बंद
2 months ago | 34 Views
स्टार प्लस के शो झनक में अबतक आपने देखा कि झनक बिल्कुल ठीक हो गई है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, अनिरुद्ध मुंबई से कोलकाता वापस चला गया है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बोस हाउस में अप्पू दीदी और ललॉन आएंगे। वहां, उनकी बेइज्जती होगी, लेकिन अर्शी को यह बेइज्जती भारी पड़ जाएगी। वहीं, झनक अनिरुद्ध को याद कर रही है। एक के बाद एक उसे पता चल रहा है कि कैसे जब वो बीमार थी तो अनिरुद्ध परेशान हो रहा था और कैसे उसने सबके सामने झनक से प्यार का इजहार किया था।
छोटॉन की होगी बेइज्जती
अप्पू दीदी और ललॉन जब बोस हाउस पहुंचेंगे तो अनिरुद्ध की बहन अप्पू दीदी के पति की बेइज्जती करेगी। अप्पू दी खाने के लिए मिठाई मांगेंगी तो अनिरुद्ध की बहन कहेगी कि क्या आपके पति आपको मिठाई तक नहीं खिला पा रहे। अनिरुद्ध की बहन के साथ-साथ बिपाशा भी ललॉन की बेइज्जती करेगी। वहीं, इस दौरान अर्शी समेत पूरा परिवार नीचे आ जाएगा। छोटॉन जब अनिरुद्ध की बहन और बिपाशा को समझाने की कोशिश करेगा तो अनिरुद्ध की मां कहेंगी कि छोटॉन को तो वैसे भी बस्ती में रहना चाहिए।
अर्शी को मिला जोरदार जवाब
अनिरुद्ध की मां जब यह बोलेंगी तब तक घर में मीन आ जाएगी। वो जब अनिरुद्ध की मां को जवाब दे रही होगी तो अर्शी उनसे कहेगी कि आपको यह समझ नहीं आता क्या कि छोटॉन ने साफ कर दिया है कि आप इस घर का हिस्सा नहीं हैं। इसपर मीनू अर्शी से कहेगी कि इस घर के जो असली मालिक हैं उनसे उसका रिश्ता है। साथ ही, वो अर्शी से कहेगी कि अनिरुद्ध ने भी तुम्हें कुछ ऐसा ही बोला था, लेकिन तुम्हें वो समझ ही नहीं आया।
देश छोड़कर चला जाएगा अनिरुद्ध
आज के एपिसोड से साफ है कि जब मीनू बोस पिरवार में आएगी, अनिरुद्ध के माता-पिता, बिपाशा और लाल के लिए मुश्किलें आनेवाली हैं। वहीं, आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध अर्शी को अपने बॉस से मिलवाएगा और उनसे कहेगा कि वो ऑनसाइट जाना चाहता है। अनिरुद्ध अब अर्शी के साथ देश छोड़कर जाने वाला है। क्या झनक और अनिरुद्ध की लव स्टोरी का होने वाला है एंड।
ये भी पढ़ें: Anupama में होगी अब कांची सिंह की एंट्री, लीप के बाद कहानी में आएगा बड़ा बदलाव; रिपोर्ट्स
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !