Jhanak Spoiler Alert: लालॉन का आनिरुद्ध के पापा से है पुराना नाता, अप्पू से शादी के पीछे है बड़ी वजह
3 months ago | 34 Views
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज कुछ ना कुछ नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है। सीरियल में इस नए ट्विस्ट से बोस परिवार के होश उड़ने वाले हैं। इस वक्त बोस परिवार में कुछ लोग अप्पू दी की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। वहीं, कुछ लोग शादी लालॉन के खिलाफ जाल बिछान में। दरअसल, अप्पू दी के होने वाले पति लालॉन को अनिरुद्ध के मां-बाबा, भइया-भाभी और दादी पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से अनिरुद्ध के पिता और भाई लालॉन के खिलाफ एक नई चाल चलते हैं।
लालॉन के खिलाफ हो रही बड़ी प्लानिंग
अनिरुद्ध के पिता पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस की मदद से लालॉन को जेल भिजवाना चाहते हैं। पुलिस ने भी उन्हें कहा कि लालॉन को वो किसी मामले में जेल में डाल देंगे और बाद में कोई गंभीर केस बना देंगे। लालॉन इन सबसे अनजान है। शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनिरुद्ध के पिता की चाल कामयाब हो जाएगी?
लालॉन क्यों कर रहा है शादी?
वहीं, शो में जो बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है वो अप्पू दी की शादी में आएगा। दरअसल, शो के कुछ हिस्सों से साफ पता चल रहा है कि लालॉन के पिता को उनके किसी दोस्त को धोखा दिया था जिसकी वजह से उसके पिता ने अपनी जान ले ली थी। लालॉन के पिता का दोस्त कोई और नहीं बल्कि अनिरुद्ध के पिता थे। सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट की मानें तो लालॉन अप्पू दी से इसी वजह से शादी कर रहा है। रिपोर्ट की मानें तो बोस परिवार में लालॉन की एंट्री से बहुत बवाल होने वाला है।
अब दर्शकों को इंतजार है कि क्या होगा जब अनिरुद्ध और झनक को लालॉन की सच्चाई का पता चलेगा? क्या अप्पू दीदी की जिंदगी में भी इस वजह से एक बड़ा तूफान आएगा?
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सेंसर बोर्ड में अटकी
#