Jhanak Spoiler Alert: झनक ने की बोस परिवार की बोलती बंद, अर्शी को दिया करारा जवाब
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में अनिरुद्ध झनक के साथ अपने घर आया है। उसने साफ कर दिया है कि अगर झनक को उसके साथ नहीं रहने दिया जाएगा तो वो भी घर छोड़कर चला जाएगा। वहीं, झनक ने भी साफ कर दिया है कि जब तक अनिरुद्ध ठीक नहीं हो जाता है, वो कहीं नहीं जाएगी। वो अनिरुद्ध के लिए हर बेइज्जती को सहने के लिए तैयार है।
अर्शी की दुबई से वपासी
अनिरुद्ध की पत्नी अर्शी दुबई से वापस आएगी। वापस आते ही उसे बड़ा झटका लगने वाला है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अनिरुद्ध के रूम में सूप लेकर जाएगी। वो अनिरुद्ध को सूप पिला रही होगी, तभी अनिरुद्ध उसका हाथ पकड़ लेगा। इतने में ही अर्शी की वापसी होगी। वो कमरे बाहर से ताली बजाते हुए कमरे में घुसेगी। उसके साथ, बिपाशा और अनिरुद्ध के माता-पिता भी आएंगे।
झनक करेगी सबकी बोलती बंद
कमरे में आते ही अर्शी झनक पर टूट पड़ेगी। वो झनक पर चिल्लाएगी। अर्शी का साथ, अनिरुद्ध के पिता भी देंगे। पहले तो अनिरुद्ध उन्हें कहेगा कि वो झनक की बेइज्जती नहीं कर सकते। झनक अनिरुद्ध को शांत करा देगी। वो कहेगी कि वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है। इसके बाद, वो एक-एक करके सबको जवाब देगी। सबसे पहले वो अर्शी से पूछेगी कि वो अपने पति को छोड़कर दुबई क्यों गई थीं। अर्शी का इसके पास कोई जवाब नहीं होगा। इसके बाद, वो अनिरुद्ध के माता-पिता से कहेगी कि वो सर जी के माता-पिता कहलाने के लायक भी नहीं हैं।
झनक की बात सुनकर अनिरुद्ध की मां उससे कहेंगी कि देख रहे हो कि झनक कैसे सबकी बेइज्जती कर रही है। अनिरुद्ध अपनी मां से कहेगा कि शुरुआत आप लोगों ने की थी। अनिरुद्ध को झनक का इस तरह साइड लेते देख हर कोई हैरान रह जाएगा।
ये भी पढ़ें: Anupamaa 15 Oct: शुरू हुई आध्या की प्रेम कहानी, अनुपमा बोली- अब इस दुनिया में नहीं रहे अनुज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !