Jhanak Spoiler Alert: अनिरुद्ध की याद में झनक का बुरा हाल, क्या एक बार फिर होगी मुलाकात?
2 months ago | 5 Views
स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब आप शो में देखेंगे कि कैसे अर्शी अनिरुद्ध को देश छोड़कर जाने के लिए मना लेगी। वहीं, झनक अनिरुद्ध को याद कर रही है। अनिरुद्ध की याद में झनक का रो-रोकर बुरा हाल है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी अनिरुद्ध के साथ उसके बॉस से मिलने जाएगी। अनिरुद्ध के बॉस के सामने भी अर्शी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगी। वो उसे वहां भी ताने मारेगी। अनिरुद्ध बात को संभालने की कोशिश करेगा, लेकिन अर्शी उसे लगातार ताने मारेगी।
अर्शी मारेगी अनिरुद्ध को ताने
अर्शी जब अनिरुद्ध के बॉस से मिलने जाएगी तो वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध को किसी ऑनसाइट प्रोजेक्ट पर भेज दें। अनिरुद्ध के बॉस कहेंगे कि वो पहले से ही अनिरुद्ध को बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन अनिरुद्ध ही उन्हें मना करता था। अनिरुद्ध के बॉस कहेंगे कि अनिरुद्ध के चेहरे पर परेशानी नजर आ रही है। इसपर अर्शी कहेगी कि शायद उसे वो नहीं मिला जिसे वो चाहता है। अनिरुद्ध के बॉस अर्शी के सामने उसे कहेंगे कि वो अनिरुद्ध को जल्द ही बाहर भेजेंगे। हालांकि, जब अर्शी वहां से चली जाएगी तो अनिरुद्ध के बॉस उससे अकेले में पूछेंगे कि क्या हुआ, वो इतना परेशान क्यों है? अनिरुद्ध कहेगा कि वो परेशान नहीं है। फिर वो उससे पूछेंगे कि वो बाहर जाना चाहता है या अर्शी की वजह से वो ऐसा प्लान कर रहा है। अनिरुद्ध कहेगा कि वो खुद ही बाहर जाना चाहता है।
झनक से दूर होने के गम में परेशान अनिरुद्ध
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और अर्शी बाहर जाने के लिए पैकिंग शुरू कर देंगे। झनक के दूर जाने का गम अनिरुद्ध के चेहरे पर साफ नजर आएगा। वो अपने कमरे में शांती से बैठा होगा। तभी अर्शी उससे पूछेगी कि क्या हुआ है। अनिरुद्ध उसे जवाब देगा, कुछ भी नहीं। फिर अर्शी उससे कहेगी कि क्या उसे पैकिंग नहीं करनी है?
झनक-अनिरुद्ध की होगी आखिरी बार मुलाकात?
इधर, झनक अपने कमरे में होगी। वो अनिरुद्ध को याद करते हुए रोने लग जाएगी। वो कहेगी कि वो अनिरुद्ध के बिना नहीं रह सकती है। झनक सोचेगी कि वो अनिरुद्ध के बिना कैसे जिएगी। वहीं, झनक जल्द ही कोलकाता में आदित्य के साथ एक एड शूट करने के लिए जाएगी। क्या अनिरुद्ध के देश से बाहर जाने से पहले आखिरी बार होगी झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात?
ये भी पढ़ें: 'वो मेरी दुनिया था', ब्रेकअप के महीनों बाद छलका एक्ट्रेस का दर्द, फैंस ने गेस किया बॉयफ्रेंड का नाम
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !