Jhanak Spoiler Alert: झनक की वापसी से उड़े अर्शी के होश, हुई अपनी ही मां के खिलाफ
1 month ago | 5 Views
स्टार प्लस के सीरियल झनक में जल्द ही आपको विनायक और सृष्टि की सालगिरह की पार्टी देखने को मिलेगी। सीरीयल के सेट्स से कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। सीरियल में जल्द ही झनक की सच्चाई सामने आनेवाली है। विनायक झनक की सच्चाई से पर्दा उठाएगा। इसी के साथ, विनायक अपनी पत्नी सृष्टि के काले सच से भी पर्दा उठा देगा। सृष्टि की सच्चाई उस वक्त सामने आएगी जब वहां बोस परिवार के सदस्य भी मौजूद होंगे। झनक (नूतन) की सच्चाई सामने आते ही अर्शी का बुरा हाल हो जाएगा। वो अनिरुद्ध के सामने बुरी तरह रोने लगेगी।
झनक को देखकर अर्शी का हुआ बुरा हाल
झनक सीरियल से जुड़े अपडेट्स देने वाले इंस्टाग्राम पेज jhanak_official25 पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखने को मिला कि जैसे ही सबको पता चलता है कि नूतन ही झनक है, अनिरुद्ध उसे गले लगा लेता है। वहीं, अर्शी बुरी तरह रोने लगती है। वो अनिरुद्ध के पास जाती है और कहती है, "फर्क नहीं पड़ता कौन सृष्टि मुखर्जी है, कौन है झनक? मैं तुम्हारी पत्नी हूं। झनक मौत के मुंह से वापस आ गई है इसका मतलब ये नहीं कि ये हम दोनों के बीच में आ जाएगी। अर्शी झनक से भी कहेगी कि उसे उसकी मां के साथ जो करना है, वो कर सकती है।"
क्या अर्शी को छोड़ देगा अनिरुद्ध?
साफ है कि झनक के आने से अर्शी बहुत डपर गई है। उसे डर है कि अनिरुद्ध अब झनक की सच्चाई जानने के बाद उसके पास चला जाएगा। अर्शी अनिरुद्ध को पार्टी से लेकर जा रही होगी, लेकिन वो झनक का हाथ पकड़ लेगा। अब शो और भी दिलचस्प होने जा रहा है।
झनक के पिता ने भी झनक से कहा है कि उसे अनिरुद्ध से दूर रहना चाहिए। झनक के पिता भी उसे अनिरुद्ध के साथ देखना चाहते हैं। उन्होंने झनक को समझाया है कि अगर वो अनिरुद्ध के पास रही तो अर्शी उससे बदला जरूर लेगी।
ये भी पढ़ें: Anupama 15 Nov: राही ने निकाला लीला की इज्जत का दिवाला, शाह परिवार में होगी महाभारत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# झनक # सीरीयल