Jhanak Spoiler Alert: बोस हाउस में जारी अर्शी का ड्रामा, सवालों के घेरे में अनिरुद्ध

Jhanak Spoiler Alert: बोस हाउस में जारी अर्शी का ड्रामा, सवालों के घेरे में अनिरुद्ध

2 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में बोस हाउस में पिछले कुछ दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। अनिरुद्ध मुंबई से वापस कोलकाता आ चुका है। घर में घुसते ही उसपर सवालों की बारिश होने लगती है। अर्शी अनिरुद्ध से बुरी तरह नाराज है। वहीं, बोस हाउस में अर्शी की मां और पिता भी मौजूद हैं। इधर झनक ने आदित्य के साथ अपने काम की शुरुआत भी कर दी है। अर्शी अनिरुद्ध के साथ देश छोड़कर जाने का प्लान कर रही है।  

अनिरुद्ध पर सवालों की बौछार

अर्शी अनिरुद्ध से कहेगी कि अब वो उसके साथ तभी रहेगी जब वो उसके साथ देश छोड़कर जाएगा। अनिरुद्ध के घरवाले भी अर्शी की साइड लेते नजर आते हैं। वो अनिरुद्ध को समझाएंगे कि उसका अर्शी के साथ यहां से जाना ही सबके लिए अच्छा होगा।

बोस हाउस में जारी है अर्शी का ड्रामा

अर्शी का ड्रामा बोस हाउस में जारी है। वो कहेगी कि अनिरुद्ध को उसको लिखित में देना होगा कि वो उसके साथ देश छोड़कर जाएगा। अनिरुद्ध जब उससे पूछेगा कि वो ऐसा क्यों चाहती है तो अर्शी कहेगी कि ताकि अगर बाद मे वो अपने वादे को ना निभाए तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सके। वहीं, झनक की इतनी बुराई सुनकर अप्पू दीदी का गुस्सा भी फूट जाएगा। वो कहेंगी कि झनक बहुत अच्छी है और वो अर्शी की तरह नहीं है। अप्पू दीदी की बात सुनकर बिपाशा उनपर चिल्लाएगी, तो अप्पू दीदी भी उसे जवाब देंगी। हालांकि, अनिरुद्ध अप्पू दीदी से कहेगा कि वो अब से इस घर में झनक का नाम नहीं लेंगी। अगर उन्हें झनक को याद करना है तो वो अपने दिल में ही झनक को याद करेंगी। 

मृणालिनी और छोटॉन का प्यार का इजहार

इधर मृणालिनी छोटॉन से कहेगी कि अगर वो उनसे प्यार करते हैं तो उन्हें अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा। वो छोटॉन से यहां तक कहेंगी कि वो छोटॉन को पढ़ने में मदद भी करेंगी। साफ है कि झनक शो में एक और लव स्टोरी की शुरुआत हो रही है। 

ये भी पढ़ें: Anupama 28 Sept: गुस्से में अनुपमा को यह श्राप देगी डॉली, डिंपी की सारी अकड़ निकाल देगी आध्या

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON ! 
#     

trending

View More