Jhanak Spoiler Alert: अर्शी पर चिल्लाएगा अनिरुद्ध, बोस परिवार को लगेगा झटका

Jhanak Spoiler Alert: अर्शी पर चिल्लाएगा अनिरुद्ध, बोस परिवार को लगेगा झटका

2 months ago | 5 Views

स्टार प्लस के शो झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अभी अनिरुद्ध अस्पताल में भर्ती है। हालांकि, उसकी तबीयत में सुधार हुआ है। वहीं, अर्शी और बोस परिवार के कुछ लोग लगातार झनक को बेइज्जत कर रहे हैं। झनक किसी की भी बातें बिना सुने अपने सर जी के लिए चिंतित है। आज आप देखेंगे कि डॉक्टर्स आकर बताएंगे कि अनिरुद्ध का ऑपरेशन सफल रहा है। वहीं, जब अर्शी अनिरुद्ध से मिलने के लिए कहेगी तो अस्पताल की नर्स उससे कहेंगी कि अनिरुद्ध से सबसे पहले झनक ही मिलेगी।

गुस्से में लाल हुई अर्शी

अनिरुद्ध की ठीक होने की खबर जैसे ही झनक को मिलेगी वो अनिरुद्ध से मिलने की बात कहेगी। तभी अर्शी कहेगी कि वो अनिरुद्ध की पत्नी है और सबसे पहले वही अनिरुद्ध से मिलेगी। हालांकि, इसपर अस्पताल की नर्स कहेंगी कि सबसे पहले झनक अनिरुद्ध से मिलेगी। ये सुनते ही अर्शी की मां भड़क जाएंगी। वो कहेंगी कि इस बात पर तुम्हारी नौकरी भी जा सकती है। नर्स उन्हें वापस जवाब देगी, कहेगी कि जो डॉक्टर्स ने बोला है वो वही कर रही है। 

अनिरुद्ध से सबसे पहले झनक की मुलाकात

इसके बाद, अस्पताल में ऐलान होगा कि अनिरुद्ध की पत्नी झनक रैना जहां भी हैं तुरंत अनिरुद्ध के पास आएं, डॉक्टर्स को उनसे बात करनी है। झनक सबसे पहले जाकर अनिरुद्ध से मिलेगी। इसके बाद, जब अनिरुद्ध के माता-पिता अर्शी से कहेंगे कि वो जाकर अनिरुद्ध से मिले। तब अर्शी कहेगी कि अब उसे अनिरुद्ध से मिलने का मन नहीं है। इसपर अर्शी के पिता उसे समझाएंगे।

अर्शी को लगा झटका

आगे कि एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध को ठीक हो चुका है। बोस परिवार ने झनक को वहां से भगा दिया है। हालांकि, झनक नर्स बनकर अनिरुद्ध का ख्याल रखने पहुंच जाती है। अचानक अर्शी को झनक दिखाई देती है। इसपर अर्शी पूछती है कि उसे हम लोगों ने तो बुलाया नहीं है तो वो यहां क्या करने आई है। इसपर अनिरुद्ध अंदर से निकल कर आएगा। वो अर्शी से कहेगा कि अगर उसे अभी तक समझ नहीं आया है तो कुछ कर नहीं सकता है। फिर वो अर्शी से कहेगा कि वो उससे पहले भी कह चुका है अगर वो ये सब छोड़कर जाना चाहती है तो जा सकती है। अनिरुद्ध कहेगा उसे झनक का साथ चाहिए। अनिरुद्ध का ये रूप देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। 

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: कदम-कदम पर अभिरा का साथ देंगी दादी-सा, अरमान अपनी पत्नी को बुलाएगा- सेल्फिश

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More